इरा रावत का परिवार नैनीताल जिले का रहने वाला है.
Ira Rawat: इरा रावत ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि पहले उनकी स्विमिंग में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी लेकिन जब उन्होंने स् ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttarakhand
- Last Updated : November 28, 2024, 14:09 IST
देहरादून. उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से ताल्लुक रखने वाली इरा रावत (Ira Rawat) ने कुछ ही महीने पहले स्विमिंग करना शुरू किया था, जो आज नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट विनर भी बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई फोर्थ नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा वह अब तक 20 मेडल जीत चुकी हैं. उनके पिता ने उनका ध्यान स्विमिंग की ओर लाने के लिए बहुत मेहनत की क्योंकि इरा म्यूजिक और डांसिंग का शौक रखती थीं लेकिन उनके पिता खुद स्पोर्ट्समैन रहे हैं, इसलिए वह अपनी इकलौती संतान को भी इसी क्षेत्र में कुछ बड़ा करते देखना चाहते थे.
इरा रावत ने लोकल 18 से कहा कि पहले मेरी स्विमिंग में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी लेकिन जब मैंने स्विमिंग शुरू की और मुझे जीत-हार, मेडल्स दिखाई देने लगे, तो मुझे वॉटर फील अच्छा लगने लगा. उनके पिता ने उनके लिए इस क्षेत्र का चुनाव किया है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती हैं.
इस साल तीन बार नेशनल खेल चुकी इरा रावत
इरा के पिता विजेंद्र रावत ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी ने फोर्थ नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर उन्हें गौरवांवित किया है. उसने उत्तराखंड को सब जूनियर कैटेगरी और सीनियर कैटेगरी में रिप्रेजेंट किया. इरा ने कुछ ही महीने पहले तैराकी शुरू की थी और इसी साल में वह तीन बार नेशनल के लिए खेल चुकी है. इरा ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. कुछ सेकंड से चूकने के बावजूद उसने अच्छा खेला और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक करने से कुछ ही दूरी पर थी.
दंगल फिल्म की आ जाती है याद
इरा और उनके पिता की बॉन्डिंग देखकर आपको दंगल फिल्म याद आ जाएगी. इस फिल्म में जिस तरह आमिर खान ने अपनी बेटियों को कुश्ती लड़वाने के लिए तैयार किया था, बिल्कुल उसी तरह इरा के पिता विजेंद्र रावत भी उन्हें जबरन इस क्षेत्र में लेकर आए. इरा को डांसिंग और सिंगिंग का शौक था लेकिन उनके पिता खुद स्पोर्ट्समैन रहे हैं, जो अपनी बेटी को भी गेम्स में लाना चाहते थे. उन्होंने 32 साल पहले नेशनल के लिए फुटबॉल खेला था लेकिन कुछ कारणों के चलते वह आगे नहीं खेल पाए. यही वजह है कि वह चाहते हैं कि जो सपना वह खुद पूरा नहीं कर पाए, वो अपनी बेटी के जरिए पूरा करेंगे. विजेंद्र रावत ने बताया कि इरा फरवरी 2025 में थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशिइन चैंपियनशिप के लिए जाएगी. इसके लिए वह उन्हें तैयार कर रहे हैं. इसके बाद वह वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेगी.
Tags: Dehradun news, Indian swimmer, Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:09 IST