नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की गर्माहट अब राजधानी में दिखाई देने लगी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जहां केंद्र सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जोरदार हमला बोल रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ‘आप’ सरकार पर फ्री पॉलिटिक्स का पोल खोल रही है. केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और कई सारे आरोपल लगाए. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली में केजरीवाल की फ्री वाली पॉलिटिक्स की पोल खोल दी. कपिल मिश्रा ने 1 कमरा, 1 पंखा, 1 कूलर और 1 TV का बिजली बिल 13000 रुपये दिखाकर ‘आप’ सरकार की पोल खोल दी.
दिल्ली में राजनीतिक पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. सभी पार्टियों के नेता अब सड़क पर निकल गए हैं. खासकर, बीजेपी के छोटे-बड़े सभी नेता पिछले कुछ दिनों से एक रात झुग्गी में बिता रहे हैं. इस दौरान बीजेपी नेता झुग्गी में रहने वालों की समस्या जानकर उसे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने तिमारपुर के संजय बस्ती झुग्गी में एक रात बिताई. कपिल मिश्रा ने इस दौरान X पर दावा किया कि झुग्गीवालों को फ्री बिजली, फ्री पानी और फ्री इलाज के नाम पर धोखा किया जा रहा है.
एक कमरे की झुग्गी का 13000 का बिजली बिल
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल का सफेद झूठ झुग्गी में आने के बाद पता चल गया. केजरीवाल के बिजली का बिल जीरो आने का पोल खुल गया है. मेरे हाथों में एक बिल की कॉपी है, जिसमें 13 हजार रुपये का बिल आया है. कोई बिल 1500 का है, कोई 1700 का तो कोई बिल 2000 रुपये का है. एक भी ऐसा बिल नहीं है जो जीरो हो. गरीब लोगों से 2000 रुपये 3000 हजार रुपये और 13000 रुपये तक केजरीवाल सरकार वसूल रही है. इससे बड़ा झूठ कुछ हो नहीं हो सकता है. केजरीवाल की ये रेवड़ी नहीं बल्कि जहर की पुड़िया है. एक पंखा, एक कूलर और एक टीवी का बिल 13000 और 18000 रुपये कैसे आ रहा है?’
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति में काफी गर्माहट आ गई है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को दिल्ली में कानून व्यवस्था के सवाल पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस नेता अरविंद केजरीवाल के फ्री पॉलिटिक्स को निशाने पर ले रहे हैं. कभी-कभी तो ये नेता एक-दूसरे पर ऐसी बातें बोल जाते हैं, जो राजनीति में नहीं बोलनी चाहिए. कांग्रेस जहां न्याय यात्रा निकालकर केजरीवाल सरकार की नाकामी गिना रही है. वहीं, बीजेपी नेता झुग्गियों में एक रात बिताकर केजरीवाल को घेर रहे हैं. आपको बता दें कि झुग्गियों में रहनेवाले आम आदमी पार्टी के कोर वोटर माने जाते हैं. शायद, इस वजह से बीजेपी नेता झुग्गी में रात बिताकर केजरीवाल को घेर रहे हैं.
Tags: Aap vs bjp, Arvind kejriwal, Delhi news, Electricity Bills, Kapil mishra
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:15 IST