किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं लगाना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई का चक्कर, कानपुर मेडिकल कॉलेज में मिलेगी सुविधा
की दही के बात करते जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के 15 जनपदों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जल्द ही उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब यहां के लोगों को कानपुर महानगर के मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए शासन की अनुमति भी मेडिकल कॉलेज को मिल गई है. अब गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (GSVM) कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
आपको बता दें कि कानपुर के गणेश शंकर (जीएस) मेडिकल कॉलेज द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद अब यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने बताया कि कई दिनों से किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर मेडिकल कॉलेज में सारी तैयारियां की जा रही थी. शासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी जिससे अभी तक यह शुरू नहीं हो पाई थी.
अब शासन ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अनुमति दे दी है जिसके बाद अब यहां पर सारी सुविधाएं और जरूरत को पूरा करके अगले साल से यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने लगेगी. अब मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. कानपुर मेडिकल कॉलेज में उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकेगी.
डेढ़ करोड़ रुपए का है प्रोजेक्ट
डॉ संजय काला ने बताया कि लंबे समय से किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर शासन स्तर पर मंजूरी का इंतजार था. अब शासन ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. जल्द ही सेंट्रल से विशेषज्ञों की टीम आकर यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी की समीक्षा करेगी. डेढ़ करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट होगा.
आपको बता दें कि जीएसवीएम कॉलेज में कानपुर समेत जनपद के आसपास लगभग 15 जनपदों के लोग इलाज करने के लिए यहां पर आते हैं. किडनी समस्या से जुड़े बड़े मरीज अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के चक्कर लगाते थे लेकिन अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उन्हें कानपुर महानगर में ही मिल सकेगी. ऐसे में कानपुर समेत आसपास के 15 जनपद सीधे इसका लाभ उठा सकेंगे और उन्हें किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर अब बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
Tags: Kanpur latest news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:11 IST