महिलाओं को बड़े प्यार से कार में बिठाता, फिर करता था कांड, एक गलती से खुली पोल, पुलिस ने पकड़ी कमजोर नस
/
/
/
महिलाओं को बड़े प्यार से कार में बिठाता, फिर करता था कांड, एक गलती से खुली पोल, पुलिस ने पकड़ी कमजोर नस
एक शख्स पहले तो सड़क के किनारे खड़ी अकेली महिला को देखकर उसे बड़े प्यार से कार में लिफ्ट देता और फिर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उन पर हमला कर देता. महिलाओं के इस लगातार हो रहे इस उत्पीड़न ने पुलिस के कान खड़े कर दिए. महिलाओं से पता चली केवल एक बात ने पुलिस को एक बड़ा सुराग दे दिया. महिलाओं से पता चला कि अपराधी यौन हमला करते समय केवल पंजाबी बोलता था. इसके बाद कनाडा के ब्रैम्पटन के 22 साल के भारतीय मूल के एक शख्स को नवंबर में तीन महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक तीनों घटनाओं में पीड़ितों से पंजाबी में बात करने वाले संदिग्ध अर्शदीप सिंह पर अपहरण, यौन उत्पीड़न, हथियार से यौन उत्पीड़न, गला घोंटकर यौन उत्पीड़न, डकैती और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. सिंह को जमानत की सुनवाई के लिए हिरासत में लिया गया और ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया. यौन उत्पीड़न 8 नवंबर और 16 नवंबर, 2024 को ब्रैम्पटन और वॉन इलाकों में हुआ. हर मामले में, संदिग्ध एक काली 4-दरवाजे वाली सेडान कार से आता और पीड़ितों को अपनी कार में फुसलाकर उनका यौन उत्पीड़न करने से पहले राइडशेयर ऑपरेटर होने का दावा करता.
पहला हमला 8 नवंबर को लगभग 7 बजे हुआ. पीड़िता ब्रैम्पटन में कंट्रीसाइड ड्राइव और ब्रैमलिया रोड के पास एक बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी. तभी संदिग्ध ने अपनी काली सेडान में उसे सवारी की पेशकश की. फिर उसका यौन उत्पीड़न किया गया. एक घंटे के भीतर, वह ब्रैम्पटन में एक और बस स्टॉप पर इंतजार कर रही एक अन्य महिला के पास पहुंचा. संदिग्ध ने फिर से राइडशेयर ड्राइवर होने का दिखावा किया. पीड़िता को एक सुदूर इलाके में ले जाया गया, जहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया. यौन उत्पीड़न की तीसरी घटना 16 नवंबर को हुई.
पुलिस ने जांच के बाद इस थ्योरी पर काम किया कि तीनों हमलों के लिए एक ही शख्स जिम्मेदार था. घटना के दौरान संदिग्ध के लगातार पंजाबी भाषा का प्रयोग करने से पुलिस को संदिग्ध तक पहुंचने और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार करने में मदद मिली.
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:18 IST