गौरव सिंह/ भोजपुर: गुजरात के नडियाद में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-14 तीरंदाजी प्रतियोगिता में भोजपुर के आयुष कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया. यह प्रतियोगिता 10 से 20 नवंबर तक चली, जिसमें अंतिम दिन आयुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
बिहार का सम्मान बढ़ाने वाला प्रदर्शन
आयुष भोजपुर तीरंदाजी अकादमी, आरा के प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को दिया और कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मैं अपने राज्य और देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जरूर जीतूंगा.
बधाई देने वालों की लगी कतार
आयुष की इस जीत पर भोजपुर और बिहार में हर्ष का माहौल है. डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीव सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिंह, महावीर भट, बीडी सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने आयुष को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
कोच नीरज सिंह का योगदान
आरा आर्चरी टीम के कोच नीरज सिंह के मार्गदर्शन में लगातार भोजपुर और बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं. हाल ही में हुए एक अन्य टूर्नामेंट में भी बिहार को दो ब्रॉन्ज मेडल मिले, जिन्हें आरा के ही खिलाड़ियों ने हासिल किया. कोच नीरज सिंह के प्रयासों ने आरा को आर्चरी का एक उभरता हुआ केंद्र बना दिया है.
पहले भी मिली है कामयाबी
इससे पहले सब-जूनियर नेशनल में बिहार टीम को सिल्वर मेडल मिला था. आयुष की यह जीत भोजपुर और बिहार के तीरंदाजों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है और यह दिखाती है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं.
भविष्य की उम्मीदें
आरा की तीरंदाजी अकादमी लगातार प्रतिभाओं को निखार रही है. आयुष कुमार की जीत न केवल उनके परिवार और अकादमी के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:18 IST