गोड्डा के ललमटिया क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक डुमरिया हाट में मात्र 100 रुपए में जींस और टी-शर्ट मिल रहा है. जिसमें कई शानदार कलर और डिजाइन मौजूद है. ये हाट बाजार जिले का सबसे सस्ता होता माना जाता है. यहां संथाल परगना के कई क्षेत्रों से दुकानदार सस्ती कपड़े की दुकान को लगाते हैं.
वहीं 100 रुपए में मिलने वाले जींस और शर्ट को लेने के लिए लोगों की भीड़ भी काफी लगती है. वह हर रोज 250 पिस के करीब जींस और टी-शर्ट बेच लेता है. वहीं ये स्टाल पूरे हाट का सबसे सस्ता स्टाल है.जिसमें 16 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के सीजीएल ही जींस टी शर्ट मिलता है.
100 रुपए में जींस
डुमरिया हाट में जींस और टी-शर्ट बेचने वाले दाऊद अली ने कहा कि यहां बेचा जाने वाला सारा कपड़ा फैक्ट्री के डिफेक्टिव पीस होते हैं. जिन्हें मेकिंग के दौरान छांट दिया जाता है. ये नए जींस और टी-शर्ट रद्दी कीमत पर खरीदे जाते हैं. यहां सस्ती दरों पर बेचे जाते हैं. हाट का स्थान सुदूर आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में है. जहां लोगों की आय कम होती है. इसलिए यहां सस्ती कीमत पर जैकेट और अन्य कपड़े ठंड से बचने के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यहां के जींस को देखकर विश्वास करना मुश्किल होता है कि यह इतने सस्ते में खरीदा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि वह हर हाट में लगभग 4 घंटे के भीतर 350 जींस बेच लेते हैं.
4 घंटे के भीतर बेच दिया 350 जींस
हाट में खरीदारी करने आए. सोनाराम टुडु ने बताया कि इतने सस्ते कपड़े पहले कभी नहीं देखे. उन्होंने अलग-अलग तरह के 3 जींस और 4 टी-शर्ट खरीदे. सोनाराम ने यह भी कहा कि जहां वह हर हाट में 250 रुपये की सब्जी खरीदते हैं, वहीं मात्र 100 रुपये में यहां अच्छी गुणवत्ता वाले जींस और टी-शर्ट मिल रहे हैं. इस वजह से वह इस हाट से काफी खुश हैं.
Tags: Godda news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:12 IST