नई दिल्ली. भारत में ईवीएम को लेकर सियासी विवाद छिड़ा हुआ है. हर चुनाव के बाद विपक्ष ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कौन-सी कंपनी बनाती है और इसके शेयर का प्राइस क्या है. भारत में ईवीएम का निर्माण दो सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड करती हैं. इनमें से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है. आइये आपको बताते हैं इस शेयर ने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में कितना रिटर्न दिया है.
हैरान करने वाला है शेयरों का ऐतिहासिक रिटर्न
बीईएल का शेयर आज 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 305.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि, 5 दिनों और एक महीने में कंपनी के शेयरों ने क्रमशः 10 और 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक के शेयरों का ऐतिहासिक रिटर्न हैरान करने वाला है, क्योंकि कंपनी ने पिछले 25 सालों में हैरान करने वाला रिटर्न दिया है. जनवरी 1999 में इस सरकारी कंपनी के एक शेयर की कीमत 0.22 पैसे थी, जो अब बढ़कर 305 रुपये है.
इस अवधि में शेयर ने 139,195.45% का रिटर्न दिया यानी निवेशकों का पैसा करीब 1400 गुना कर दिया है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 0.22 पैसे के हिसाब से बीईएल के 1000 शेयर खरीदे होते तो उनकी कुल कीमत 220 रुपये होती है. चूंकि, अब कीमत 305 रुपये है. ऐसे में एक हजार शेयरों की कुल वैल्यू 3 लाख रुपये से ज्यादा बनती है. वहीं, पिछले सालों में बीईएल के शेयरों ने करीब 800 फीसदी का रिटर्न दिया है.
खास बात है कि इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी सरकार की है. चूंकि, यह पब्लिक सेक्टर की कंपनी है इसलिए इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की 17.7, म्यूचुअल फंड की 15.81 और रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 11.37 फीसदी है. एक और खास बात यह है कि भारतीय और विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पिछले कुछ सालों में ज्यादा घटाई नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी उसे खरीदने-बेचने की राय नहीं है. चूंकि, शेयर बाजार में निवेश मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Election Commission of India, Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:13 IST