नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर बम धमाका हुआ है. इस बार धमाका क्राइम ब्रांच के ऑफिस के पास हुआ है. धमाका पार्क की बाउंड्री वाल के पास हुआ है. मौके पर सफेद पावडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है. ऐसा ही पाउडर प्रशांत विहार CRPF स्कूल के पास धमाके के बाद मिला था.
इससे पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके में CRPF स्कूल के पास 20 अक्टूबर को सुबह करीब 7:30 बजे धमाका हुआ था. CRPF स्कूल की दीवार और गाड़ियां डैमेज हुई थीं. इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन ने टेलीग्राम के जरिए ली थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था.
पढ़ें- दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका, बीते माह ही दहला था इलाका
कुछ तो है?
पिछले धमाके और इस धमाके में कई समानताएं है. इसलिए ही इन धमाकों से कई सवाल उठ रहे हैं. स्पेशल सेल के सूत्र के मुताबिक जिस तरह से पिछला CRPF स्कूल के पास हुआ था, वैसा ही लो तीव्रता वाला ब्लास्ट इस बार हुआ है. धमाके के बाद मौके पर सफेद पावडर बिखरा हुआ स्पेशल सेल की टीम को मिला है. पहले वाले धमाके के समय भी कुछ खास नुकसान नहीं हुआ था. इस बार के धमाके के समय भी कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है.
धमाके से लग रहा है कि धमाका प्लान कर के किया गया है. क्योंकि धमाके की तीव्रता समान है और दोनों में किसी को जान से मारने का इरादा नहीं है. दोनों बार धमाके में आरडीएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है. दोनों बार धमाके में सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया गया. दोनों बार पुलिस इंस्टीट्यूशन के आस-पास ही धमाका किया गया है.
आज जो धमाका हुआ है उसमें एक महिंद्रा चैंपियन ड्राइवर की आंख में मामूली चोट आई. धमाके के दौरान ड्राइवर के आंख में कुछ उड़ के लगा है. इसके अलावा किसी अन्य चोट की सूचना नहीं है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि विस्फोट के प्रभाव से आस-पास की दुकानों की खिड़कियों के शीशे और साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं. इस धमाके की जांच में NIA भी मदद करेगी.
Tags: Bomb Blast, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:07 IST