ईको टूरिज्म के तहत विकसित होगा सोलंगनाला
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. कुल्लू के अनछुए पर्यटन स्थलों को अब ईको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा. इसमें पार्वती घाटी के कसोल, सुमारोपा और सोझा में नई कैंपिंग साइट घोषित की गई है. हिमाचल प्रदेश ईको टूरिज्म सोसायटी की ओर से इन नई जगहों का चयन हुआ है. इन नई साइट्स के विकसित होने से युवाओं को भी रोज़गार मिलेगा.
ईको टूरिज्म के तहत नई साइट्स को भी विकसित करने का काम शुरू हो गया है, ताकि हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य से छेड़छाड़ किए बिना ही सैलानी भी यहां की प्राकृतिक सुंदरता को महसूस कर सके. कुल्लू में भी पांच ईको साइट का चयन किया गया है. जिला कुल्लू के काइस धार, कसोल, सुमा रोपा, मनाली के सोलंग नाला और बंजार विधानसभा के सोझा को इसके लिए चयनित किया गया है. ऐसे में अब जल्द ही इन सभी सीटों को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से विकसित होगी साइट्स
जिला वन अधिकारी एंजेल चौहान ने बताया कि संबंधित फर्म को इन सभी सीटों को खुद ही विकसित करना होगा. पीपीपी मोड के तहत काम करने वाली फर्म को साइट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर खुद फॉरेस्ट-लॉ का पालन करते हुए तैयार करना होगा. ऐसे में वन और जैव विविधता को नुकसान न पहुंचाने इसका भी उन्हें ख्याल रखना पड़ेगा. हिमाचल में 2020-21 में वन संपदा को नुकसान पहुंचाने और बिना एफ सी ए के आरोपों की वजह से पूर्व में चल रही 11 इको-टूरिज्म साइट का ऑपरेशन केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय बंद कर चुका है. हालांकि केंद्रीय वन मंत्रालय ने एफ सी ए के बगैर इको-टूरिज्म एक्टिविटी शुरू करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी.
बड़ी संख्या में कुल्लू का रुख करते हैं सैलानी
सर्दियों में बर्फ का दीदार करने या गर्मियों में निचले इकलो की भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लाखों सैलानी कुल्लू मनाली का रुख करते हैं. आजकल कुल्लू मनाली आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ी हुई दिखाई देती है. ऐसे में कई सैलानी शांत इलाकों में प्रकृति के आसपास ही रहना प्रेफर करते हैं. इको टूरिज्म के विकसित होने से यह स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा और पर्यटन गतिविधि बढ़ने से यहां की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
सोलंगनाला में 3 करोड़ रुपए से होगा विकास कार्य
सोलंगनाला पर इको टूरिज्म के तहत तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. ऐसे में पूरे सोलंगनाला को विकसित किया जाएगा. यह अब पहले से अधिक सुंदर दिखेगा. पर्यटकों को स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैक की अच्छी सुविधा मिलेगी.
Tags: Himachal pradesh news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:18 IST