कुल्लू. कुल्लू की पीज पैराग्लाइडिंग साइट अब पर्यटकों के लिए एक बार फिर शुरू होगी. ऐसे में 4 महीने बाद फिर इस साइट से अब उड़ान भरी जा रही है. पीज की पैराग्लाइडिंग साइट में टेक ऑफ प्वाइंट पीज में बनाया गया है, जबकि इसका लैंडिंग पॉइंट कुल्लू के ढालपुर मैदान में रखा गया है. ऐसे में बरसात के दौरान 2 महीनों के लिए यह साइट बंद थी, और 16 सितंबर से सभी साइट की तरह यहां भी पैराग्लाइडिंग शुरू होनी थी, लेकिन दशहरा उत्सव की तैयारियों के चलते इसे बंद रखा गया था. ऐसे में अब 4 महीने से अधिक समय के बाद इसे शुरू किया गया है.
कुल्लू मनाली पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के महासचिव हुकुम सिंह ने बताया कि अब एक बार फिर पीज की पैराग्लाइडिंग साइट शुरू होगी. जिससे घाटी में पर्यटन कारोबार से जुड़े युवाओं को भी फिर रोजगार मिलेगा. यहां आने वाले पर्यटक इस पैराग्लाइडिंग साइट से पैराग्लाइडिंग करना पसंद करते हैं. कुल्लू शहर के अंदर पीज की साइट से ही पैराग्लाइडिंग की जाती है. अब यहां पर्यटकों की आवाजाही से उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस साइट से जुड़े युवाओं का भी रोज़गार बढ़ेगा.
पीज साइट पर बनाए गए हैं 3 टेक ऑफ पॉइंट
पीज साइट की अगर बात की जाए तो पीज की साइट पर 3 टेक ऑफ पॉइंट बनाए गए हैं. अब ऐसे में यहां एक समय पर 3 पैराग्लाइडर एक साथ उड़ान भर सकते हैं. साथ ही इस साइट से कुल्लू घाटी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां ढालपुर के मैदान में लैंडिंग प्वाइंट होने से कुल्लू शहर में भी पर्यटक समय बीता पाते हैं. जिससे कुल्लू घाटी के बीच पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी फायदा मिलता है.
Tags: Himachal news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:06 IST