मरम्मत कार्य के चलते शाम के बाद नागौर से जयपुर की कोई ट्रेन नहीं, जानें अपडेट

2 hours ago 2
संचालित ट्रेन संचालित ट्रेन 

नागौर. पुनर्विकास कार्य होने के कारण जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ माह तक अब दूसरे रास्ते से जाएगी. इसमें जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग से ही चलाने का निर्णय लिया है. इससे नागौर से जयपुर के लिए शाम के बाद कोई ट्रेन नहीं रहेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में प्लेटफार्म कार्म दो और तीन पर एयर कोनकोर्स के निर्माण के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. ट्रेन 22996/22995, मंडोर सुपरफास्ट 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित की जाएगी. जिससे इस अवधि में मंडोर सुपरफास्ट जयपुर, दौसा, बांदीकुई व अलवर स्टेशनों से नहीं गुजरेगी.

ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी और मार्ग के रींगस, श्रीमाधोपुर, नी मकाथाना और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन 15013/15014, जैसलमेर- काठगोदाम- जैसलमेर रानीखेत कालगोदाम निर्धारित लमार्ग सोही संचालित होगी. वहीं ट्रेन 20846, बीकानेर-बिलासप सुपरफास्ट एक्सप्रेस र 1 से 12 जनवरी तक जो बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी. ऐसे में मेड़ता से जयपुर के लिए शाम के बाद कोई ट्रेन नहीं रहेगी.

जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार
जानकारी के अनुसार, ट्रेन 22977/22978 जयपुर जोधपुर- जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार होगा. ट्रेन 22977, जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरप सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 जनवरी तक जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा जोधपुर के बीच संचालित होगी. ट्रेन 22978, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट 30 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी.

साढ़े चार घंटे ट्रेन लेट रवाना होगी
अजमेर मंडल के मदार से पालनपुर के बिरोलिया मोरीबेड़ा, जवाई बांध मोरीबेड़ा के मध्य पर ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने पर ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसी के कारण जोधपुर- साबरमती 28 व 29 नवंबर को रद्द, साबरमती जोधपुर 29 व 30 नवंबर को रद्द रहेगी तथा ट्रेन नंबर 14707 लालगढ़ दादर एक्सप्रेस 29 नवंबर को लालगढ़ से साढ़े चार घंटे की देरी से रवाना होगी.

Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 11:49 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article