नई दिल्ली. अगर आप अपनी पूंजी को बिना रिस्क के बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कुछ बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. ये ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है. आइए जानते हैं उन बैंकों के बारे में जो 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी रिटर्न दे रहे हैं.
1. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank)
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दे रहा है.
2. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की एफडी पर 8.6 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
3. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की एफडी पर 8.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
4. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी 3 साल की एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.
5. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank )
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की एफडी पर 8.15 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
6.इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
क्या इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में पैसा रखना है सुरक्षित
अब सवाल उठता है कि क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. डीआईसीजीसी के तहत बैंक जमा पर इंश्योरेंस कवर 5 लाख रुपये तक है. डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर सेविंग्स अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आदि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है.
अगर आपका पैसा किसी बैंक में जमा है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि यह डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए पंजीकृत है या नहीं…
ये है लिंक- https://www.dicgc.org.in/FD_ListOfInsuredBanks.html
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 07:44 IST