ओमप्रकाश/ रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आज सभी स्कूल और मदरसों में छुट्टी रहेगी. यह आदेश स्कूलों के हेडमास्टर को जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से भेजा गया है. देश में कहा गया है कि बुधवार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाने वाा है.ऐसे में जिले में काफी भीड़ रहेगी. इसके मद्देनजर बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल और मदरसे बंद रहेंगे.
आज रांची के मोराबादी मैदान में हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में करीब एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान है. ऐसे में शहर में जाम की स्थिति बनने की संभावना है.
अभिभावकों ने किया था अनुरोध
आदेश में कहा गया है कि शहर में भारी भीड़ के चलते स्कूल बस से आने-जाने वाले स्कूली बच्चों को घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है. इस संबंध में कई अभिभावकों ने फोन करके विद्यालय बंद रखने के अनुरोध किए हैं. इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि 28 नवंबर को विद्यालय बंद रखने का कष्ट करें. ताकि छात्र-छात्राओं को जाम की स्थिति से बचाया जा सके.
Tags: Bihar Jharkhand News, CM Hemant Soren, School closed
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 07:35 IST