महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एकनाथ शिंदे के ताजा ऐलान के बाद एक तरह से इस सवाल का जवाब साफ हो गया. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे. खबर है कि देवेंद्र फडणवीस जहां सीएम पद, वहीं उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. इनमें से एक एकनाथ शिंदे की शिवसेना से होगा, तो दूसरा अजित पवार की एनसीपी से.
इस बीच बताया जा रहा है कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की महायुति गठबंधन में सत्ता साझेदारी का फॉर्मूला भी तय हो गया है. इसमें विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी को राज्य की सत्ता में बड़ी हिस्सेदारी मिलेगी, उसके बाद शिंदे की शिवसेना और फिर अजित पवार की एनसीपी को मंत्री पद मिलेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने राज्य की 132 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है. अजित पवार की पार्टी NCP के 41 विधायक चुने गए हैं. इसी संख्या बल को ध्यान में रखकर मंत्रालय बांटने का फार्मूला तय किया गया है.
एकनाथ शिंदे- अजित पवार को मिलेंगे कितने मंत्री?
न्यूज 18 लोकमत की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि बीजेपी को 25, शिंदे की शिवसेना को 10 और अजित दादा की एनसीपी को 7 मंत्री पद मिलेंगे. पिछली बार महागठबंधन में तीनों दलों के बीच सत्ता की हिस्सेदारी बराबर-बराबर थी. प्रत्येक दल को 9 मंत्री पद दिए गए, लेकिन अब सत्ता बंटवारे का फॉर्मूला बदल गया है और संभावना है कि अजित पवार की पार्टी एनसीपी के मंत्रियों की संख्या घट जाएगी.
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद नतीजों के चौथे दिन भी महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो सका और अंदरूनी कलह की मीडिया में खूब चर्चा रही. बताया गया कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री पद पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी वजह से वह पिछले चार दिनों से मीडिया से भी दूर थे. हालांकि इस बीच एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पद से अपना दावा छोड़ दिया, जिससे देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री पद के बारे में जो निर्णय लेंगे और भाजपा का जो उम्मीदवार होगा, उसको हमारा पूरा समर्थन होगा. हालांकि भाजपा ने अभी तक महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर देंवेद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना सकती है.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 22:04 IST