रमाकांत दुबे
भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में बड़े फर्जीवाड़े करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए बैंक अकाउंट खुलवाने और सिम कार्ड हासिल करने के बाद इन्हें साइबर फ्रॉड करने वालों को बेच देते थे. यहां बिहार के 7 युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये अंतरराज्यीय गिरोह भोपाल में किराए का मकान लेकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे और फिर इससे वारदात करते थे. ये लोग एक कॉल सेंटर भी चला रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने 6 अलग-अलग राज्यों में रहने और फर्जी दस्तावेज बनाने और करीब 1800 बैंक अकाउंट बेचने की बात कबूल की है. ये लोग इंदौर, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शहरों में भी रह चुके हैं.
पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि ये लोग फर्जी तरीके अपना कर बैंक अकाउंट बनाते थे और फिर उन्हें बेच देते थे. इन खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. यह बैंक अकाउंट्स को साइबर जालसाजों को 10 हजार रुपए लेकर बेचते थे. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह बड़ा मामला है और इसमें कुछ सरकारी और गैर सरकारी लोग भी शामिल हो सकते हैं, कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों पर संदेह भी है ; इनको लेकर जांच और पूछताछ हो रही है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
चौथी से 12वीं तक ही पढ़े-लिखे हैं आरोपी, लेकिन करते थे बड़ा फर्जीवाड़ा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये सभी आरोपी चौथी से 12वीं तक ही पढ़े-लिखे हैं, लेकिन इस गिरोह का कामकाज चौंकाने वाला है. ये लोग किसी भी शहर में ज्यादा समय तक नहीं रहते. इस गिरोह का मास्टरमाइंड किहीं भी 2 महीने से ज्यादा समय तक नहीं रहता था. ये लोग इब्राहिम पुरा में किराए से रह रहे थे. इनके बारे में पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने रेड मारते हुए आरोपियों को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें: महिला से गंदी बात करते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, ऐसी कर रहे थे डिमांड, शर्म से सिर झुक जाएगा
बिहार के नालंदा का रहने वाला है सरगना
पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों को एडिट करते हुए तैयार करते थे और फिर उनसे बैंक अकाउंट और फोन सिम खरीदते थे. इसके बाद भोले-भाले लोगों से साइबर फ्रॉड करते थे. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये लोग बीते 1 महीने से भोपाल में सक्रिय थे. आरोपियों में शशिकांत कुमार उर्फ मनीष नालंदा बिहार का रहने वाला है जो गिरोह का सरगना है. वहीं सपना उर्फ साधना पटना, अंकित कुमार साहू, कौशल माली, रोशन कुमार, रंजन उर्फ विनोद और मोहम्मद टीटू उर्फ विजय मोईन शामिल हैं.
Tags: Bhopal crime, Bhopal Crime News, Bhopal news, Bhopal Police, Bihar News, Cyber Fraud, MP Police
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 23:25 IST