Last Updated:January 22, 2025, 12:14 IST
Ram Charan Fees: राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला. 12 दिनों में फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है. इस बीच खबर आई है कि 'गेम चेंजर' के नुकसान की भरपाई के लिए राम चरण ने एक बार फिर प्...और पढ़ें
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की हालत बहुत बुरी है. यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कमाई तो दूर की बात है, ‘गेम चेंजर’ अभी तक अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है. राम चरण की इस फिल्म को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है. अब खबर है कि राम चरण ने दिल राजू की अगली फिल्म के लिए अपनी फीस कम करने का फैसला किया है.
इंडिया टुडे के अनुसार, राम चरण ने ‘गेम चेंजर’ को बॉक्स ऑफिस हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए दिल राजू के साथ एक और फिल्म करने का फैसला किया है. इन दिनों सुपरस्टार डायरेक्टर बुची बाबू सना की फिल्म ‘आरसी 16’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी. इसकी शूटिंग कम्प्लीट करने के बाद राम चरण दिल राजू के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे.
कम फीस पर काम करेंगे राम चरण?
रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने दिल राजू की अगली फिल्म के लिए कम फीस लेने पर सहमति जताई है. हालांकि, राम चरण कितनी फीस लेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. दिल राजू और राम चरण की अगली फिल्म का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. Great Andhra की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने ‘गेम चेंजर’ के लिए 65 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
बिग बजट में बनी है गेम चेंजर
‘गेम चेंजर’ की बात करें तो यह फिल्म लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इसमें राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि और एसजे सूर्या अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी है, लेकिन ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो गई और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिला.
फिल्म की लागत भी नहीं हुई वसूल
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन देशभर में 51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. फिल्म को पायरेसी की चुनौती का भी सामना करना पड़ा, क्योंकि रिलीज के तुरंत बाद ही यह लीक हो गई थी. इस बीच नंदमुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ और वेंकटेश की ‘संक्रांति की वसथुनम’ भी रिलीज हुईं, जिससे ‘गेम चेंजर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ा. 500 करोड़ रुपये में बनी ‘गेम चेंजर’ 12 दिनों में सिर्फ 127.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है.
First Published :
January 22, 2025, 12:14 IST
बॉक्स ऑफिस पर पिटी 500 करोड़ी 'गेम चेंजर', नुकसान की भरपाई करेंगे राम चरण?