निरीक्षण करती अधिकारियों की टीम
हेमंत लालवानी/ पाली: राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-162 पर सेंदड़ा के पास हो रही दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से सर्विस रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है.
ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों का निरीक्षण
सेंदड़ा सरपंच रतनसिंह भाटी की पहल पर एनएचएआई के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर सर्विस रोड की आवश्यकता का निरीक्षण किया. सरपंच ने बताया कि सर्विस रोड न होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर समाधान का आश्वासन दिया है.
सर्विस रोड से घटेंगी दुर्घटनाएं
सरपंच रतनसिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के समक्ष भी उठाया था. उनका कहना है कि सर्विस रोड का निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और हाईवे पर यातायात सुगम होगा.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण और सुनी समस्याएं
निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने क्षेत्रीय समस्याओं का जायजा लिया. रेजिडेंट इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, सहायक राजमार्ग रखरखाव अभियंता धर्मेन्द्रसिंह रावत, इंजीनियर मानव बवेजा और बंटी चौहान मौजूद रहे. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुधार के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे.
सर्विस रोड निर्माण की उम्मीद
सर्विस रोड निर्माण के बाद दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है. यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए राहत का काम करेगा बल्कि क्षेत्र में यातायात को भी अधिक सुरक्षित और सुगम बनाएगा. सर्विस रोड का निर्माण ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा और सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद करेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:28 IST