जोधपुर. राजस्थान का दूसरा बड़ा जिला जोधपुर जो कि पर्यटन नगरी के रूप में विदेश तक प्रसिद्ध है. यहां पर बने टूरिस्ट स्थल यहां आने वाले पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं. पर्यटन की तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहने के बावजूद जोधपुर में नाइट टूरिज्म की काफी कमी महसूस की जाती है. इसको बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकि पर्यटक जोधपुर में रूक सकें. इन्हीं प्रयासों के बीच जोधपुर में अब ब्लैकबक सफारी डेवलप करने को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
ब्लैकबक सफारी डेवलप करने को लेकर जारी हैं प्रयास
यहां पर रहने वाले हिरण और काले हिरण की वजह से जोधपुर की एक अलग पहचान है. इसको ध्यान में रखते हुए अब ब्लैकबक सफारी डेवलप करने को लेकर वन्यजीव उप वन संरक्षक सरिता चौधरी इस पर फोकस कर रही हैं. इससे पर्यटकों को एक अच्छा टूरिस्ट स्पॉट और मिल जाएगा. बकायदा इस एरिया में रात को रूकने की व्यवस्था के लिए हट इत्यादि की भी व्यवस्था बनी हुई है और अन्य टूरिस्ट स्थल भी हैं. जिसके चलते पर्यटक यहां रात में रूककर भी पर्यटन स्थलों का मज़ा उठा सकते है.
एक साथ कवर हो जाएंगे तीन टूरिस्ट स्थल
आपको बता दें कि इसी क्षेत्र में फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा हिरण का शिकार भी किया गया था. उसकी याद में यहां पर कृष्ण मृग मेमोरियल स्थल भी बना हुआ है. इसके चलते यहां पर अब ब्लैकबक सफारी डेवलप किया जा रहा है ताकि आने वाले पर्यटक पहले गुडा विश्नोई में सफारी का आनंद लेने के बाद दूसरे दिन विदेशी पक्षी कुरजां को देखने के बाद यहां पर बने कृष्ण मृग मेमोरियल को भी देख पाएंगे. इससे टूरिस्टों के एक साथ तीन पॉइंट्स कवर हो जाएंगे. इसके लिए सरिता चौधरी अब ब्लैकबक सफारी पर ज्यादा फौकस कर रही हैं. साथ ही शेर और बाघ की सफारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे है.
जल्द डेवलप की जाएगी ब्लैकबक सफारी
वन्यजीव उपवन संरक्षक सरिता चौधरी की मानें तो हमारी कोशिश है कि यहां पर ब्लैकबक सफारी डेवलप करने की कोशिश की जा रही है. जोधपुर की पहचान ब्लैकबग और चिंकारा से भी है. यहां दो एरिया में यह ज्यादा संख्या में पाए जाते है. जिसमें एक गुड़ा विश्नोईयान है जहां रात को रूकने की व्यवस्था के लिए हट इत्यादि भी बनी हुई है.
Tags: Jodhpur News, Local18, News18 rajasthan, State Tourism
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:27 IST