आकाश निषाद / जबलपुर. भारत देश में पहली बार नौसेना की सबमरीन मतलब पनडुब्बी को सिग्नल देने के लिए उपयोग में आने वाली हाइब्रिड केबल बनाई गई, जिसे मध्यप्रदेश के जबलपुर में तैयार किया गया है. इस केबल को आईटी पार्क में संचालित होने वाली एनोड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है. अभी तक यह केवल यूरोप से खरीदी जाती थी. लेकिन इसे पहली बार इंडिया में तैयार किया गया हैं.
इस केबल का उपयोग पनडुब्बी को सिग्नल और बिजली की आपूर्ति करने में किया जाता है. नौसेना की पनडुब्बी समुद्र के काफी नीचे रहती है. सबमरीन के अंदर नौसेना को सिग्नल देने के लिए यह केबल का उपयोग किया जाता है. जबलपुर की एनोड कंपनी ने यह ठेका करीब 4 करोड़ 80 लाख में लिया था. जहां 26 किलोमीटर लंबी केबल तैयार करके देनी थी. जिसे कंपनी ने महज 8 माह में तैयार किया हैं. इसे डिस्पैच कर गोवा के लिए भेजा गया हैं.
इस तरह होता हैं सबमरीन हाइब्रिड केबल का उपयोग
बिजली और फाइबर जैसी दो सेवाओं को एक ही केबल में सबमरीन हाइब्रिड केबल उपलब्ध कराती है. इन केबलों में ऊर्जा और संचार दोनों के लिए कनेक्शन होते हैं. इससे लागत में बचत होती है. सबमरीन केबल समुद्र तल पर बिछाई गई केबलों का नेटवर्क होता है. इन केबलों से टेलीग्राफ, डाटा, टेलीफोन और इंटरनेट जैसी कई तरह की सेवाएं का फायदा होता है. इतना ही नहीं सबमरीन केबल तांबे या ऑप्टिकल फाइबर से बनी होती है. जिसके ऊपर प्लास्टिक तार या सिंथेटिक सामग्री की कई परतें होती हैं.
Tags: Indian navy, Indian startups, Jabalpur news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 09:45 IST