नई दिल्ली. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के वापस में लौटने के बाद चीन समेत दुनिया के कई देशों में यूएसए के साथ संबंधों को बेचैनी बढ़ गई है, हालांकि भारत इस बात से बेफ्रिक है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘भारत का मित्र’ बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका की दोस्ती और भी मजबूत होगी. गोयल ने यह भी कहा कि उन्हें भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी में कोई भी समस्या नहीं दिखती है और आने वाले समय में नए प्रशासन के आने से यह भागीदारी और भी सशक्त होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के 10 वर्षों के शासन में लागू विभिन्न पहलों और सुधारों पर बात करते हुए गोयल ने टेस्ला और स्टारलिंक की निवेश योजनाओं से लेकर लैपटॉप आयात नीति और यूरोपीय संघ के ‘एकतरफा’ हरित अर्थव्यवस्था नियमों तक के सवालों के जवाब दिए.
ये भी पढ़ें- उद्योगों को केंद्रीय मंत्री की चेतावनी, नहीं मिला रिस्पॉन्स तो… कहा- यह बेमतलब लगता है
ट्रंप के कुर्सी संभालने का इंतजार
ट्रंप के अगला राष्ट्रपति बनने पर भारत के नजरिये के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हमें (अमेरिका में) नई सरकार को कार्यभार संभालने और अपने औपचारिक एवं आधिकारिक रुख साफ करने देना चाहिए. लेकिन स्थिति की मेरी समझ और ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के मेरे अपने अनुभव को देखते हुए मुझे कोई समस्या नहीं दिखती है.’
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान आरोप लगाया था कि सभी प्रमुख देशों में से भारत विदेशी उत्पादों पर सर्वाधिक सीमा शुल्क लगाता है. उन्होंने सत्ता में आने पर पारस्परिक कर लगाने की प्रतिबद्धता भी जताई थी. गोयल ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पहले से कहीं बेहतर तरीके से संभाला है.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में तीन प्रशासनों के साथ काम किया है और हम एक बार फिर ट्रंप प्रशासन के साथ काम करेंगे. अमेरिका के साथ भारत के संबंध हर साल बेहतर होते जा रहे हैं.’ गोयल ने कहा, ‘ट्रंप भारत के मित्र हैं, प्रधानमंत्री मोदी के मित्र हैं और मुझे यकीन है कि यह दोस्ती और प्रगाढ़ एवं गहरी होगी। उनकी अब तक की विभिन्न टिप्पणियों से यह स्पष्ट है.’
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Donald Trump, India US, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 07:48 IST