Last Updated:January 18, 2025, 23:44 IST
जोमैटो के शेयर अपने उच्चतम स्तर से 21% नीचे कारोबार कर रहे हैं, जिसका मुख्य कारण ब्लिंकिट में भारी निवेश और बढ़ती प्रतिस्पर्धा है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है और जोमैटो की मजबूत बाजार स्थिति और विकास क्षमता इसे एक...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जोमैटो के शेयरों में 21% की गिरावट.
- ब्लिंकिट निवेश से अस्थायी वित्तीय प्रभाव.
- विशेषज्ञों ने दी 'खरीदें' रेटिंग, दीर्घकालिक संभावनाएं मजबूत.
नई दिल्ली. भारत की प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो इन दिनों बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है. कंपनी का शेयर अपने उच्चतम स्तर से 21% नीचे कारोबार कर रहा है. मुख्य कारण है ब्लिंकिट के सप्लाई चेन नेटवर्क पर भारी निवेश और क्विक कॉमर्स क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इन चुनौतियों का कंपनी की वित्तीय सेहत पर दीर्घकालिक असर नहीं पड़ेगा.
मिंट में छपे एक लेख के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल्स ने इसे निवेशकों के लिए शानदार अवसर बताया है और जोमैटो के शेयर को ‘BUY’ रेटिंग दी है.
ये भी पढ़ें- नौकरी बदलने वालों के लिए EPFO ने आसान कर दिए नियम, अब नहीं करना होगा ये काम
ब्लिंकिट में निवेश: रणनीतिक कदम या जोखिम?
जोमैटो ने अपने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के सप्लाई चेन और डार्क स्टोर नेटवर्क में बड़ा निवेश किया है. विश्लेषकों का कहना है कि ये निवेश कंपनी को आने वाले समय में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से निपटने में मदद करेंगे. हालांकि, इन खर्चों के चलते कंपनी के एडजस्टेड EBITDA मार्जिन पर 1% तक का अस्थायी प्रभाव देखने को मिल सकता है.
जोमैटो की मजबूती: अन्य कंपनियों से कैसे अलग है?
जोमैटो अपने क्षेत्र में बाजार नेता के रूप में स्थापित है. यह देश की एकमात्र हाइपरलोकल डिलीवरी कंपनी है जो टॉपलाइन ग्रोथ बनाए रखते हुए फ्री कैश फ्लो उत्पन्न कर रही है. इसके अलावा, कंपनी की प्रबंधन क्षमता और वित्तीय स्थिरता इसे अन्य प्रतिस्पर्धियों, जैसे स्विगी, से अलग बनाती है.
विश्लेषकों की राय और आगे की राह
JM फाइनेंशियल्स का मानना है कि जोमैटो की लंबी अवधि की संभावनाएं मजबूत हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया गिरावट को निवेशकों को पोर्टफोलियो में जोड़ने के मौके के रूप में देखना चाहिए. ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मार्च 2027 तक कंपनी के आय अनुमानों पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- भारत की 5 आईटी कंपनियों ने 3 महीनों में निकाले 2500 कर्मचारी! सबसे ज्यादा कहां घटे लोग
निवेशकों के लिए संदेश
जोमैटो की दीर्घकालिक रणनीति और बाजार में बढ़त इसे मजबूत निवेश विकल्प बनाते हैं. यदि आप क्विक कॉमर्स क्षेत्र में भरोसेमंद कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय जोमैटो पर नजर डालने का हो सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 23:44 IST