MP News: मऊगंज में इस बात लेकर मचा बवाल, लोगों ने जमकर किया पथराव, बाल-बाल बचे विधायक
विजय गुप्ता, रीवा/मऊगंज. मध्य प्रदेश के मऊगंज में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि जिले के खटखरी स्थित महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण किया गया है. इसे लेकर हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन से धरना-प्रदर्शन भूख हड़ताल कर रहे हैं. 19 नवंबर को उनके प्रदर्शन में स्थानीय विधायक भी शामिल हुए. उनसे बाद यहां स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा. पुलिस ने इस बवाल के बीच जैसे-तैसे विधायक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. फिलहाल पूरा इलाका छावनी बना हुआ है.
गौरतलब है कि यह मामला शाहपुर थाना इलाके के देवरा महादेवन मंदिर परिसर का है. बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि विशेष समुदाए के लोग मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर रहे हैं. वे परिसर में गंदगी भी फेंक रहे हैं. इस बात को लेकर हिंदूवादी संगठन यहां धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन में स्थानीय बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि पटेल ने लोगों से अतिक्रमण खुद ही तोड़ने के अपील की. इसके बाद लोगों ने अतिक्रमण की बाउंड्री को तोड़ना शुरू कर दिया. ये देख अतिक्रमणकारी लाठी डंडे लेकर लोगों को मारने दौड़े. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करना भी शुरू कर दिया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
लोगों ने मौके पर आगजनी भी शुरू कर दी. ये नजारा देख पुलिस ने आनन-फानन में मोर्चा संभाला. पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगाई और स्थिति को काबू किया. एसपी रसना ठाकुर ने रीवा जिले से भी पुलिस की टीम बुला ली. पुलिस ने विधायक प्रदीप पटेल को गाड़ी में बैठाया और रीवा के सामुदायिक भवन ले गई. इसके बाद पटेल ने अपना वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में अतिक्रमण किया गया था. उसे हटाने के लिए न्यायालय ने भी आदेश दिया था. लेकिन, दो महीने बीतने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा. विशेष समुदाय मंदिर परिसर में लगातार गंदगी फेंक रहा है. वह हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. आज मुझे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन, उसका कारण नहीं बताया जा रहा.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 10:08 IST