Last Updated:February 01, 2025, 11:31 IST
निसान मैग्नाइट की कीमत 22,000 रुपये तक बढ़ी, फेसलिफ्ट मॉडल का इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म। नई कीमतें 6.12 लाख से 11.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक।
नई दिल्ली. सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) काफी पॉपुलर कार है. इंडियन कार मार्केट में यह निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस सब-4 मीटर एसयूवी का कंपनी ने हाल ही में फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया था. फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत कंपनी ने पुराने मॉडल जितनी ही रखी थी. ज्यादा कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए यह कंपनी का इंट्रोडक्टरी प्राइस था. अब कंपनी ने इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म कर दिया है और कार की कीमत बढ़ गई है.
कंपनी ने इस कार की कीमत अब 22 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. कंपनी का इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.99 लाख रुपये था जो शुरुआती 10,000 डिलिवरी के लिए था. हालांकि सभी वेरियंट्स की कीमत इतनी नहीं बढ़ी है. आइए आपको निसान मैग्नाइट के वेरियंट्स के प्राइस को ब्रेक डाउन करके बताते हैं कि किस वेरियंट की कीमत कितनी बढ़ी है.
NA पेट्रोल वेरियंट
NA पेट्रोल वेरिएंट निसान मैग्नाइट की कीमत में अधिकतम 19,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसमें Tekna NA पेट्रोल AMT और Tekna+ NA पेट्रोल AMT जैसे वेरिएंट शामिल हैं. एसेंटा एनए पेट्रोल एएमटी की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एनए पेट्रोल एएमटी वेरिएंट के साथ बेस विसिया और मिड-स्पेक एन-कनेक्टा की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
NA पेट्रोल MT वेरियंट
एनए पेट्रोल एमटी वेरिएंट के साथ, एन-कनेक्टा की कीमत में सबसे कम 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह कुल मिलाकर सबसे कम कीमत बढ़ोतरी वाला वेरिएंट भी है. Visia, Visia+ और Acenta NA पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत में एक समान 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. टॉप-स्पेक टेकना और टेकना+ एनए पेट्रोल एमटी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों पर 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरियंट
एसेंटा टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरियंट अब 20,000 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि टेकना और टेकना+ टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों पर मैग्नाइट के लाइनअप में अधिकतम 22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस प्राइस हाइक के साथ, मैग्नाइट अब 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 11.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 11:31 IST