झांसी. मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा स्थित रामराजा सरकार तक चलाई जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज झांसी पहुंच चुकी है. इस यात्रा में लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में यह यात्रा चलाई जा रही है. इस यात्रा में उनके साथ अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास भी लगातार चल रहे हैं. वह लगातार भक्तों को हिंदू राष्ट्र और एकता का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान महंत राजूदास ने लोकल 18 से खास बातचीत में कहा कि अगर हिंदू नहीं जागेगा तो संभल जैसी घटनाएं पूरे देश में होती रहेंगी. संभल जैसी घटनाएं न हो इसलिए ऐसी पदयात्रा बेहद जरुरी है. बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री यह यात्रा इसलिए निकल रहे हैं की लोग जातिगत भेदभाव से ऊपर बढ़कर सनातन एकता का परिचय दें.
हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा
महंत राजूदास ने कहा कि संभल में हुई घटना इस बात को साबित करती है कि ‘अगर कटेंगे तो बटेंगे. जब कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन हो सकता है तो आम दिनों में क्या होता होगा यह सोचना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा. बस इसके संवैधानिक स्वीकृति मिलने की आवश्यकता है. इस यात्रा से हम हिंदू राष्ट्र की मांग को मजबूती से उठाएंगे.
प्रायोजित धमकियों से नहीं रुकेगी यात्रा
पं.धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा को लेकर लगातार धमकियां मिल रही हैं. ये प्रायोजित धमकियां हैं. जो लोग देश में अशान्ति फैलाना चाहते हैं, वह ऐसा कर रहे हैं. अगर हम जैसे संत ऐसी लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तब अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेंगे.
Tags: Jhansi news, Local18, Pt. Dhirendra Shastri, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:35 IST