मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई है। मुंबई के सांताक्रूज स्थित ग्रैंड हायात होटल में महा विकास आघाड़ी के बड़े नेताओं करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग की। बैठक में शिवसेना-यूबीटी के संजय राउत और अनिल देसाई, एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट समेत अन्य एमवीए नेताओं ने हिस्सा लिया। सभी नेता शाम को सात बजे मीटिंग करके होटल से निकले।
इस रणनीति पर काम करेगा महा विकास अघाड़ी
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को नतीजे आने के बाद गठबंधन की क्या रणनीति होगी। इस पर चर्चा की गई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में तीनों पार्टियों ने तय किया है कि उनके पार्टी के बागी जो चुनाव जीत सकते है उनसे अभी से संपर्क करें। नतीजों के बाद सभी पार्टियां अपने विधायकों को एक रखें। ज़रूरत पड़ने पर किसी होटल में शिफ्ट करें ताकि तोड़फोड की कोई गुंजाइश ना रहे।