मुंबई/भोपाल. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुंबई में रोड-शो किया. उन्होंने श्री सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान श्रीगणेश के दर्शन भी किए. सीएम यादव ने मुंबई की कलिना विधानसभा, धारावी विधानसभा और सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीटों पर महायुति के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं. कलीना विधानसभा सीट पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यक्ति अकेला फॉर्म भरता है लेकिन जिस दिन फॉर्म डालता है उसके बाद वो अपनी शक्ति का हस्तांतरण नीचे कर देता है. कार्यकर्ताओं की फौज फिर मतदाताओं तक जाती है. इससे पार्टी को जीत हासिल होती है.
उन्होंने कहा कि हम जैसे ही जय श्री राम बोलते हैं तो दुश्मनों की छाती जल जाती है. ऐसा लगता है कि उनके अंतर्मन में उठने वाले भाव के ऊपर हथौड़ा पड़ गया हो. हम यही चाहते हैं कि यह हथौड़ा और जोर से पड़ना चाहिए. ये छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली और हिंदुत्व के नायक बालासाहेब ठाकरे की कर्मस्थली है. ये कभी न थकने और कभी न रुकने वाली मुंबई नगरी है. इसके जीवन में शरीर महाराष्ट्र का है और आत्मा उत्तर भारतीयों की है.
एक-एक वोट मिलने तक शांति से नहीं बैठें- सीएम यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस को अब कोई पूछने वाली नहीं. वह देश विरोधी बात करती है. हम सब मिलकर संकल्प करें कि एक-एक वोट जब तक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नहीं पड़ जाए तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे. कांग्रेस हर अच्छी योजना का विरोध करती है. हमने जब लाड़ली बहना की बात की तो वहां कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेसी कहते थे क्यों रुपये दे रहे हो, सबको बिगाड़ रहे हो. जबकि, माता-बहनों के हाथ में पैसा आए तो एक-एक पैसे का सदुपयोग होता है. महाराष्ट्र सरकार भी लाड़ली बहनों का पूरा ख्याल रख रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ कमल के फूल के साथ झूम रहा है तो, महाराष्ट्र कैसे पीछे रह सकता है?
Tags: Bhopal news, Maharashtra Elections, Mp news, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:28 IST