Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 09, 2025, 10:23 IST
Maha Shivaratri 2025: महाशिवरात्रि 2025 पर कालसर्प दोष से मुक्ति पाने का खास संयोग बन रहा है. इस दिन भगवान शिव को अर्पित कर इस वस्तु को पहन लें तो काम बन जाएगा. दोष खत्म होगा और तरक्की शुरू होगी.
महाशिवरात्रि पर कालसर्प दोष उपाय, जानें.
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर कालसर्प दोष से मुक्ति का खास संयोग
- ऐसा रुद्राक्ष महादेव पर अर्पण कर पहनने से दोष खत्म होगा
- भगवान शिव की पूजा और महामृत्युंजय जप से भी मिलेगा लाभ
देवघर: जातक के कुंडली में ग्रहों के कारण कई दोषों का भी निर्माण होता है. कुंडली में दोष लगने की वजह से जातक के जीवन में अचानक से कई तरीके की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं. साथ ही दोष की वजह से जातक को शारीरिक और मानसिक कष्ट भी सहना पड़ता है. ऐसा ही एक दोष है कालसर्प, जो कुंडली को कमजोर कर देता है. कालसर्प दोष अशुभ माना जाता है. लेकिन, आगामी महाशिवरात्रि पर इस दोष से निजात का संयोग भी बन रहा है. जानें कैस…
कैसे बनता कुंडली में कालसर्प दोष
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि कुंडली में कालसर्प दोष का बनना बेहद अशुभ माना जाता है. जब जातक के जीवन में कालसर्प दोष लग जाता है तब नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है. वहीं, जब कुंडली में राहु और केतु के बीच सारे ग्रह फंस जाते हैं तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है. ऐसा लगता है कि सारे ग्रह सर्प से बंधे हुए हैं.
कालसर्प दोष के लक्षण
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि कालसर्प दोष के कई लक्षण होते हैं. जैसे मानसिक तनाव उत्पन्न होना, किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त न होना. आर्थिक रूप से परेशान रहना, यहां तक की जीवन में कर्ज बढ़ना. बार-बार मृत चेहरे सपने में आना. सपने में सांप का पीछा करना. पढ़ाई के बावजूद नौकरी न लगना या नौकरी छूट जाना आदि.
ऐसे मिलेगा छुटकारा
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, कालसर्प से मुक्ति पाने के लिए कई तरह की पूजा-पाठ भी की जाती है. भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है. साथ ही महामृत्युंजय का जप भी किया जाता है. वहीं, महाशिवरात्रि के दिन अगर भगवान भोलेनाथ की पूजा कर पंचमुखी रुद्राक्ष महादेव पर अर्पण कर पहन लेते हैं तो निश्चित रूप से कालसर्प दोष से छुटकारा मिल जाएगा.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 09, 2025, 10:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.