नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सिंगर ने लेटेस्ट परफॉर्मेंस हैदराबाद में दी और हमेशा की तरह इसे अपने फैंस के लिए खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जयपुर में दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस के दौरान कुछ महिलाएं अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाई थीं और रोने लगी थीं, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. हालांकि, लड़की ऑनलाइन ट्रोल्स का शिकार बन गई थीं. दिलजीत ने शुक्रवार 15 नवंबर की रात को अपने शो के बीच उन लोगों पर बात की, जिन्होंने इवेंट में रोने वाली लड़कियों को ट्रोल किया था.
दिलजीत महिला फैंस का सपोर्ट करते हुए समझाया कि अभिभूत होना और भावनाओं को जाहिर करना ठीक है. वे बोले, ‘यह ठीक है. रोना ठीक है. संगीत एक भावना है. इसमें मुस्कुराहट है, इसमें डांस है, इसमें गिरना है, इसमें रोना है. मैं भी संगीत सुनकर बहुत रोया हूं. जिनके पास इमोशंस हैं, सिर्फ वे लोग रो सकते हैं. मैंने तुम्हें पा लिया, तुम इसकी चिंता मत करो. ये लड़कियां न केवल इंडीपेंडेंट हैं, कमाती भी हैं और आनंद उठा सकती हैं.’
सिंगर ने पंजाबी में कहा, ‘आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं.’ दिलजीत ने अपने हैदराबाद कॉन्सर्ट की एक क्लिप भी पोस्ट की, जहां उन्हें क्राउड से बडे़ सम्मान से पेश आने के लिए कहते देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘एक महिला जो अपनी महत्व समझती है, उसे मान्यता की जरूरत नहीं है. वह अपनी राह खुद रोशन कर सकती है. दिल-लुमिनाटी टूर साल 2024.’ इस बीच, सिंगर के हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने को नहीं गाने का निर्देश दिया गया.
Tags: Diljit Dosanjh
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 23:32 IST