मेगा ट्रेड फेयर से खरीददारी करते हुए लोग
करौली. करौली शहर में इन दिनों एक मेगा ट्रेड फेयर (मेला) लगा हुआ है. जहां सर्दी के मौसम में भी शहरवासी रोजाना जमकर खरीदारी करने के लिए देर रात तक पहुंच रहे हैं. इस मेले में घरेलू सामान सहित, सर्दी के मौसम के लिए कई शहरों के ब्रांडेड गर्म कपड़े लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. खासतौर से इस मेले में सस्ते गर्म कपड़ों की भरमार है. इसके अलावा मेले में महिलाओं के लिए घर की सजावट के लिए लकड़ी से बने आकर्षक, वुडन आइटम और फिरोजाबाद की मशहूर चूड़ियां भी उपलब्ध हैं.
खाने पीने के लिए भी इस मेले में राजस्थान के फेमस खाने के स्टॉल अलग से लगे हुए हैं. यह मेला कलेक्ट्री चौराहे के पास करौली में जैन नसिया में लगा हुआ है. इस मेले में खासतौर से मेरठ की खादी, सांगानेरी कुर्ती और फैंसी आइटमों सहित एक खास कालीन शहरवासियों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
10 दिसंबर तक चलेगा यह मेगा ट्रेड फेयर
करौली शहर में लगने वाले मेगा ट्रेड फेयर के इंचार्ज रिछपाल सिंह का कहना है कि यह मेला 13 नवंबर से लगा हुआ है जो 10 सितंबर तक चलने वाला है. इस मेले में भदोही की कालीन, मेरठ की खादी, घर के अंदर के लिए लकड़ी के सजावटी आइटम लोगों के लिए मौजूद है. उन्होंने बताया कि मेले में सांगानेरी प्रिंट की जयपुरी कुर्ती, फिरोजाबाद की चूड़ियां और सर्दियों के लिए दर्जनों तरह के गर्म कपड़े भी खासतौर से उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि मेले में कई अट्रैक्टिव आइटम भी आए हुए हैं. जिनमें खादी की कुर्तियां, लकड़ी के वुडन आइटम, बच्चों के खिलौने और कालीन भी शहरवासियों के लिए उपलब्ध हैं. मेला इंचार्ज रिछपाल सिंह के मुताबिक, इस मेले में उपलब्ध गर्म कपड़े कुछ दिल्ली, कुछ मुंबई और कुछ हिमाचल से हैं. सभी गर्म कपड़ों का अलग-अलग राज्यों का कलेक्शन हैं. खाने पीने की बात करें तो इस मेले में बीकानेर की फेमस भुजिया, पापड़, मेथी वाली खास नमकीन सहित नमकीन की दर्जनों वैरायटी, कैंडी और चूरन चटनी के खास आइटम भी मौजूद हैं.
₹10 से शुरू है आइटम की कीमत
रिछपाल सिंह का कहना है कि इस मेले में घरेलू उपयोग के जो आइटम है उनकी कीमत ₹10 से शुरू है. इसके अलावा मेले में गर्म कपड़ों की कीमतों की बात करें तो जो कपड़े बाजारों में 800 से ₹900 की मार्केट वैल्यू पर है, वह यहां पर 200 से 300 रुपए की कीमत पर मिल रहे हैं.
Tags: Karauli news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:27 IST