मोरसिस के प्रधानमंत्री बनने पर बिहार के इस गांव में क्यो मनी एक साथ होली और दिवा
मोरीशस में नवीन रामगुलाम को नये प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. उनके प्रधानमंत्री बनते ही भोजपुर में जश्न का माहौ ...अधिक पढ़ें
- News18 Bihar
- Last Updated : November 16, 2024, 14:29 IST
भोजपुर. मोरीशस में प्रधानमंत्री चुनाव के नतीजे आ गए हैं. लेकिन जश्न बिहार के भोजपुर जिले में हो रहा है. मॉरीशस में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नवीन रामगुलाम की जड़ें दरअसल, भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड में आने वाले गांव हरिगांव से जुड़ी हैं. जैसे ही मारीशस में आम चुनाव के परिणाम आए और नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी को नेशनल असेंबली की 62 में से 60 सीटों पर जीत हासिल हुई, इधर बिहार के गांव में पटाखे फूटने लगे. जगदीशपुर में लोगों ने अपने माटी के लाल के प्रधानमंत्री बनने पर जुलूस भी निकाला.
हरिगांव में नवीन रामगुलाम के वंशज
दरसल हरिगांव में नवीन रामगुलाम के परिवार से जुड़े एक वंशज संतोष कुमार बताते हैं कि भावनात्मक रूप से वे लोग मारीशस से जुड़े हुए हैं और वहां की हर राजनीतिक गतिविधियों पर गांव के लोगों की नजर रहती है. प्रधानमंत्री चुने गए नवीनचंद्र के दादा मोहित रामगुलाम सन 1800 में कोलकाता बंदरगाह से मॉरीशस गिरमिटिया मजदूर बनकर गए थे.
उन्होंने और उनके बेटे सर शिवसागर रामगुलाम ने खुद और मॉरीशस में मौजूद बिहारियों के साथ मिल मॉरीशस की पथरीली धरती से ना सिर्फ सोना उगाया, बल्कि उसे अंग्रेजों के चंगुल से मुक्ति दिला मॉरीशस की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाया. सर शिवसागर रामगुलाम को ”मॉरीशस का गांधी” भी कहा जाता है. उनके बाद उनकी राजनीतिक विरासत को नवीन रामगुलाम ने संभाला है.
नवीन रामगुलाम सबसे पहले 1995 से 2000 तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री रहे. दूसरी बार 2005 में प्रधानमंत्री बनने के बाद फरवरी 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने पूर्वजों के गांव आए थे. आरा-मोहनियां हाइवे के किनारे स्थित पांच हजार की आबादी वाले गांव में तब एक तरह से विकास की गंगा बह गई थी. सर शिवसागर रामगुलाम के नाम पर एक स्कूल की स्थापना हुई.
उनकी याद में स्कूल और पोखरे का भी निर्माण कराया गया. गांव के हरिशंकर सिंह कहते हैं कि स्कूल में 800 बच्चे हैं. इंटर तक स्कूल के उत्क्रमित होने के बादर भवन छोटा पड़ रहा है. गांव के लालबाबू सिंह और अधिवक्ता शशि कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री के गांव का निवासी होने पर उनलोगों को गर्व है, लेकिन इस बात का मलाल है कि व्यक्तिगत रूप से वे लोग उन्हें बधाई नहीं दे सकते.
वर्तमान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम का परिवार हरिगांव में रहता है, जिसमें उनके भतीजे हरिशंकर कुशवाहा, राम अयोध्या कुशवाहा और प्रयाग महतो सहित कई परिवार के सदस्य हैं. जब इन परिवार के सदस्यों से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्रधानमंत्री से बात की है, तो उन्होंने बताया कि नहीं, उनसे बात नहीं हुई है. वे 2008 में हरिगांव आए थे, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण उनसे बात नहीं हो पाई. परिवार के लोग अब केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री की एक बार फिर से हरिगांव यात्रा हो और उन्हें उनसे मिलने का अवसर मिले. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर परिवार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और मॉरीशस के ध्वज लहराकर जश्न मनाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया आमंत्रित
मॉरीशस के चुनाव में नवीन रामगुलाम के प्रधानमंत्री चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ”एक्स” पर उन्हें बधाई देते हुए भारत आने का न्यौता दिया है. ऐसे में गांव के लोगों को उम्मीद है कि एक बार फिर उनके गांव का लाल उनकी खोज-खबर लेने के लिए गांव आ सकते हैं.
Edited by Vandanaa Bharti
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:29 IST