चित्रकूट: सरकार समय-समय पर लोगों के लिए योजनाएं लेकर आती हैं. कुछ योजनाएं तो ऐसी भी हैं, जिनके तहत लोगों को शादी के लिए पैसे दिए जाते हैं. दिव्यांगों को विवाह करने के लिए योगी सरकार ने प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू कर दी है. इस योजना में दिव्यांग दंपत्ति को विवाह करने पर 35 हजार रुपए अनुदान पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे.अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है.
अधिकारी ने दी जानकारी
चित्रकूट दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अगर शादी में कन्या दिव्यांग है, तो उसे 20,000 की सहायता राशि दी जाएगी. वहींं, अगर वर दिव्यांग है, तो उसे 15,000 की राशि दी जाएगी. अगर विवाह में दोनों यानी वर और कन्या दोनों ही दिव्यांग हैं, तो उन्हें 35,000 हजार रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी.
जिले को मिला इतने का लक्ष्य
उन्होंने आगे बताया कि चित्रकूट में कुल 4 जोड़ों को इस योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 3 आवेदन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त हो चुके हैं. विभाग द्वारा इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जोड़ों को इस योजना का लाभ मिल सके.
ऐसे करें आवेदन
योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें हैं, जिन्हें आवेदकों को पूरा करना होगा. सबसे पहले, आवेदन करने वाले जोड़े का विवाह वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 या पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान हुआ होना चाहिए. इसके अलावा कन्या की आयु 18 से 45 वर्ष और वर की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इन कागजों की पड़ेगी आवश्यकता
इसके साथ ही उनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शादी का रजिस्ट्रेशन या शादी का कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, संयुक्त खाता विवरण,आय प्रमाण पत्र तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र 46,080 रुपये ग्रामीण क्षेत्र और 56,460 रुपये शहरी क्षेत्र शादी का फोटोग्राफ यह सभी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड करने होंगे. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को https://divyangjan.upsdc.gov.in पर जाना होगा.
Tags: Chitrakoot News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 08:13 IST