नई दिल्ली. 22 ग्रैडस्लैम जीतने वाले दिग्गज राफेल नडाल ने अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मंगलवार रात अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच खेला. स्पेनिश स्टार नडाल को अपने आखिरी मैच में दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प से हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड के जैंडस्कल्प ने राफेल नडाल को डेविस कप के मुकाबले में 6-4, 6-4 से हरा दिया. इसके साथ ही डेविस कप क्वार्टर फाइनल में स्पेन भी नीदरलैंड से हार गया.
राफेल नडाल का टेनिस करियर 20 साल से लंबा रहा. नडाल जब अपने आखिरी मुकाबले में उतरे तो दर्शक ‘राफा-राफा’ चिल्ला रहे थे. उनके शानदार कैरियर के सम्मान में सेंटर कोर्ट पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया. उनके कैरियर की झलकियां दिखाता वीडियो जब चलाया गया तो नडाल की आंखें भर आईं.
राफेल नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘सच यह है कि कोई भी कैरियर में यह पल नहीं चाहता. मैं टेनिस खेलने से थका नहीं हूं लेकिन मेरा शरीर अब खेलना नहीं चाहता. मुझे इस हालात को स्वीकार करना होगा. मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने शौक को कैरियर बना सका और इतने लंबे समय तक खेला जो मैने कभी सोचा भी नहीं था. मैं आजीवन उन लोगों का आभारी रहूंगा जो इस सफर में मेरे साथ रहे.’
मैच के बाद समारोह में राफेल नडाल ने अपने साथी खिलाड़ियों को गले लगाया और दोनों हाथों से उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए बाहर चले गए. स्पेन के कप्तान डेविड फेरर ने कहा, ‘मैं स्पेनिश टेनिस और विश्व टेनिस की ओर से बोल रहा हूं. आप जानते हैं कि टेनिस जगत में आपकी क्या अहमियत है. हमें आपकी कमी खलेगी. राफा-राफा का शोर हमेशा इतिहास का हिस्सा रहेगा.’
कार्लोस अल्काराज ने दूसरे सिंगल्स मैच में टालोन ग्रीकस्पूर को 7-6, 6-3 से हराया. अल्काराज डबल्स में भी उतरे लेकिन मार्शेल ग्रानोलेर्स और उनकी जोड़ी 6-7, 6-7 से हार गई. नीदरलैंड का सामना अब जर्मनी या कनाडा से होगा. नीदरलैंड 2001 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है.
Tags: Davis Cup, Rafael Nadal, Sports news, Tennis News
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:37 IST