जयपुर. राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी सरकार और पुलिस से खफा हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस ने रिपोर्ट भेजी है कि मैं बेरोजगारों, किसानों को लेकर 17 दिसंबर को पीएम मोदी की सभा में घुसकर विघ्न डालूंगा. जयपुर में होने वाली निवेश समिट राइजिंग राजस्थान को डिस्टर्ब करूंगा. मीणा ने कहा कि ये रिपोर्ट पूरी तरह फर्जी और उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया है. मैं ऐसा गंदा काम करने की सोच भी नहीं सकता. मीणा ने कहा बीजेपी मेरी मां और मुख्यमंत्री भजनलाल उसके बेटे. मैं अपने भाई के साथ धोखा नहीं करूंगा. जैसा उप चुनाव दौसा में मेरे साथ किया था. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब भी लड़ाई लड़नी होगी; महाराणा प्रताप की तरह सीधी लड़ूंगा. एक हाथ में तलवार दुश्मन को भी दूंगा, ऐसे वार नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू
ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर
पुलिस से भिड़ गए थे मीणा, फिर गृह राज्य मंत्री के घर पहुंचे
इससे पहले मंगलवार आधी रात पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने के लिए आंदोलन की तैयारी कर रहे छात्रों के घर पहुंची थी तो किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस से भिड़ गए थे. मीणा आज इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी प्रकट करने गृह राज्य मंत्री जवाहर बेडम के आवास पर पहुंचे और पुलिस की भूमिका को लेकर नाराजगी प्रकट की.
Tags: Jaipur latest quality today, Live quality rajasthan, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
December 5, 2024, 24:35 IST