रिवर राफ्टिंग के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ऋषिकेश: ऋषिकेश में बड़ी संख्या में लोग रोमांच से भरी रिवर राफ्टिंग का मजा लेने आते हैं. यह साहसिक गतिविधि बेहद रोमांचक होती है लेकिन इसमें जोखिम भी होता है. राफ्टिंग करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करना बहुत जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी चूक से जान का खतरा हो सकता है. इसलिए, राफ्टिंग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि यह अनुभव सुरक्षित और यादगार बन सके. जानते हैं कि रिवर राफ्टिंग के समय आपको किन नियमों का पालन करना चाहिए.
लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनना है जरूरी
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान साहसी खेल अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का अनुभव रोमांचक है लेकिन इसमें सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है. राफ्टिंग के दौरान गाइड के निर्देशों का पालन करना, लाइफ जैकेट और हेलमेट सही ढंग से पहनना आवश्यक होता है. ये उपकरण आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर अगर बोट पलट जाए या आप पानी में गिर जाएं तो ये बहुत काम आते हैं.
फिटनेस भी चेक कर लें
राफ्टिंग के दौरान लाइफ जैकेट और हेलमेट की अहम भूमिका होती है. लाइफ जैकेट आपको पानी में तैरने में मदद करती है, जबकि हेलमेट आपको सिर में चोट लगने से बचाता है. अगर बोट पलट जाती है या आप पानी में गिर जाते हैं, तो ये सुरक्षा उपकरण आपकी जान बचाने में मदद करते हैं. इसीलिए इन्हें सही ढंग से पहनना जरूरी होता है. राफ्टिंग करने से पहले अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें.
गाइड की बातों पर दें विशेष ध्यान
राफ्टिंग गाइड नवीन ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान आपका सबसे बड़ा सहारा आपके गाइड का होता है. गाइड हर राफ्टिंग टीम के साथ होता है और वह आपको सभी आवश्यक निर्देश देता है. गाइड के निर्देशों को ध्यान से सुनना और उनका पालन करना बहुत जरूरी है. गाइड की कमांड को फॉलो करने से राफ्टिंग और भी सुरक्षित और आनंददायक हो जाती है. गाइड का अनुभव और दिशा-निर्देश आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, खासकर जब बोट तेज बहाव वाले पानी में होती है. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो राफ्टिंग का यह अनुभव आपको हमेशा याद रहेगा.
Tags: Local18, News18 UP Uttarakhand, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:55 IST