नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दी है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुद चुनावी मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा जिस एजेंडे को लेकर विपक्षी दलों पर तल्ख हमले करती रही है, अरविंद केजरीवाल ने उसे ही अपना मुख्य चुनावी हथियार बनाने की घोषणा के साथ ही उसका आगाज भी कर दिया है. बीजेपी अक्सर ही ‘मुफ्त की रेवड़ी’ को लेकर विपक्षी दलों पर हमले करती रहती है. अरविंद केजरीवाल ने अब दिल्ली में ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरुआत कर दी है. इस तरह से ‘दिल्ली का बादशाह कौन’ दंगल भी प्रारंभ हो चुका है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया. केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और AAP सरकार की ओर से दी जा रही मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) के संबंध में पर्चे बांटेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे, ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल AAP ही इन्हें दे सकती है.’
AAP सरकार दे रही मुफ्त सुविधाएं
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और रेवड़ी (1,000 रुपये मासिक सहायता) जल्द ही शुरू की जाएगी.’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है. केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती और ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ऐसा करने का इरादा ही नहीं है. केवल AAP ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं.’
’10 साल में भाजपा ने क्या किया?’
बीजेपी के खिलाफ आक्रामक आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस अभियान को अग्रेसिव अप्रोच के साथ अंजाम देने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि AAP कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि पिछले 10 साल में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी एक आधा राज्य है और केंद्र सरकार के पास भी उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले एक दशक में भाजपा ने AAP सरकार के विकास कार्यों को रोकने का ही काम किया है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 16:13 IST