नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल वाकई में लाजवाब हैं. आईआईटी वाला दिमाग राजनीति में एक बार फिर से लगाना शुरू कर दिया है. पहले भी आईआईटी वाला दिमाग लगाकर दिल्ली में 15 साल से काबिज कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार को जमींदोज कर दिया था. वही दिमाग लगाकर पिछले 10 साल से दिल्ली में राज कर रहे हैं और तिहाड़ जेल से वापस भी आ गए. अब, वही दिमाग लगाकर बीजेपी की सत्ता में वापसी के सारे अरमान पर पानी फेरने की कशिश कर रहे हैं.
देखिए न बीजेपी जहां कल यानी गुरुवार को केजरीवाल का घर ‘शीशमहल’ वाले मुद्दे पर घेरने पहुंची थी. दिल्ली बीजेपी के तकरीबन सारे बड़े नेता इसमें शामिल थे ही, ‘आप’ से दो दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत भी थे. लेकिन, केजरीवाल की चालाकी देखिए, जब बीजेपी के नेता उनके घर के समाने केजरीवाल मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. केजरीवाल उसी समय घर के अंदर बीजेपी को घेरने का प्लान बना रहे थे. आज उसको दिल्ली में लॉन्च भी कर दिया. 24 घंटा भी नहीं हुआ कि केजरीवाल ने बीजेपी को नया मुद्दा खोजने के लिए मजबूर कर दिया.
अजब केजरीवाल का गजब खेल
दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने ‘रेवड़ी पर चर्चा’ प्रोग्राम लॉन्च कर बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की पूरी पटकथा लिख दी. अब केजरीवाल घूम-घूम कर कह रहे हैं. ‘दिल्ली में बीजेपी आ गई तो वे जनता को मिलने वाली 6 रेवड़ियां चौबीस घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा बंद कर देगी और दिल्ली फिर से पुराने दौर में चली जाएगी.’
72 घंटे पहले तक आतिशी कैबिनेट का सबसे पावरफुल मिनिस्टर, अब पहुंच गए अरविंद केजरीवाल का घर घेरने
क्या बीजेपी बदलेगी अपनी रणनीति?
ऐसे में लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि कुछ भी कहें दिल्ली में तो केजरीवाल ही बेहतर रहेगा. कम से कम फ्री में तो ये छह चीज तो मिलती रहेगी. दिल्ली बीजेपी के नेता लाख दावे कर ले, लेकिन केजरीवाल के दिमाग का तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी को ‘रंग’ बदल-बदल कर उनके सत्ता में वापसी के सपने को डेंट मार रहे हैं उसकी काट के लिए नया हथियार खोजना पड़ेगा.
क्या दिल्ली में फ्री रेवड़ी पॉलिटिक्स पर होगी सियासत?
जानकारों की मानें तो अरविंद केजरीवाल की पॉलिटिक्स गजब है. वह हैं भी अजब और पॉलिटिक्स भी गजब कर रहे हैं. केजरीवाल ने दिल्ली में बीजेपी की हालत वैसी कर दी है, जैसे घर में बालकनी तो बना दिया, लेकिन उस बालकनी में जाने का रास्ता ही नहीं छोड़ा. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ना चाह रहे हैं,जिससे वह घर में घुस पाएं.
कुल-मिलाकर अरविंद केजरीवाल अब फ्रंटफूट पर बैटिंग करना शुरू कर दिया है. केजरीवाल दिल्ली विधासनभा की चुनाव की कमान खुद संभालकर अब बीजेपी को बैकफूट पर धकेलने के लिए एक से बढ़कर एक तरकीब खोज रहे हैं. शायद इसलिए दिल्ली में अब ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरुआत कर दी है. इस तरह से अब ‘दिल्ली का बादशाह कौन’ दंगल भी शुरू हो चुका है.
Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Delhi news, Delhi Politics
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 20:45 IST