Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 16:46 IST
Road Safety: सड़क पर गोवंश के कारण एक्सीडेंट नहीं हो और सड़क हादसों में गोवंश या फिर किसी व्यक्ति की जान नहीं जाए. इस उद्देश्य को लेकर भीलवाड़ा में कुछ युवाओं के समूह ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत भीलवाड...और पढ़ें
गोवंश के रेडियम बेल्ट लगाते युवा
भीलवाड़ा. सड़क पर गोवंश के कारण एक्सीडेंट नहीं हो और सड़क हादसों में गोवंश या फिर किसी व्यक्ति की जान नहीं जाए. इस उद्देश्य को लेकर भीलवाड़ा में कुछ युवाओं के समूह ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत भीलवाड़ा में करीब 30 से 50 युवा रात में निकलते हैं और शहर सहित अलग-अलग जगह पर गोवंश को रेडियम बेल्ट लगाते हैं ताकि गोवंश और वाहन बीच होने वाले सड़क हादसों में किसी व्यक्ति या फिर गोवंश की जान नहीं जाए और इसके साथ ही सड़क हादसों में भी कमी लाई जा सके.
नि:शुल्क बांटी जा रही है रेडियम बेल्ट
भीलवाड़ा शहर के रहने वाले प्रतीक माहेश्वरी ने एक अनूठा कदम उठाते हुए अपने दोस्तों के साथ मिलकर भीलवाड़ा शहर भर में घूम रहे निराश्रित गोवंश को रेडियम बेल्ट बांधने का काम शुरू किया है. इन युवाओं के समूह द्वारा देर रात घर से निकल कर गोवंश को चारा और गुड़ खिलाकर उन्हें रेडियम बेल्ट लगाते हैं ताकि अंधेरे में जब कोई वाहन चलाएं और वाहन की हेडलाइट के कारण रेडियम बेल्ट से वह उन्हें नजर आ जाए और होने वाली दुर्घटना टल जाए. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि प्रतीक माहेश्वरी द्वारा यह रेडियम बेल्ट आम जनता को नि:शुल्क बांटी जा रही है. जिसे भी रेडियम बेल्ट की आवश्यकता होती है तो वह उनके पास आकर ले सकता है.
लाई जा सके सड़क हादसों में कमी
प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि अक्सर हम देखते हैं कि सड़क पर अंधेरा होने के कारण कभी गौमाता वाहन के सामने आ जाती है तो कभी एक्सीडेंट हो जाता है. इससे गोवंश और वाहन चलाने वाले दोनों को ही नुकसान होता है. इसकी वजह से इंसान और गौ माता दोनों के जान जाने का खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए हम 50 से 60 युवाओं ने एक प्लान बनाया है कि हम हमारे द्वारा रात में सड़क पर घूम कर गौ माता को रेडियम बेल्ट लगाएंगे जिससे इन सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.
फोन पर भी दे सकते हैं सूचना
इसके तहत हम रात को निकलते हैं और गाय को चार और गुड़ खिलाते हैं. इसके बाद हम में से एक व्यक्ति गाय को रेडियम बेल्ट लगा लेता है. यही नहीं अगर किसी व्यक्ति को यह रेडियम बेल्ट चाहिए हो या फिर किसी व्यक्ति को सड़क पर निराश्रित गौ माता दिखाई दे तो वह हमें फोन पर सूचना भी दे सकता है. इसके आधार पर हम खुद मौके पर जाकर गौ माता को रेडियम बेल्ट लगा देते हैं.
जागरूक हो रहे हैं लोग, खुद हो रहे हैं शामिल
वहीं दूसरी तरफ हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतीक और उसके दोस्तों ने जो यह पहल शुरू की है यह सड़क हादसों में कमी लाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर एक्सीडेंट वाहन के सामने गौमाता या फिर कोई जानवर आने की वजह से होता है. ऐसे में यह सड़क हादसा इंसान और जानवर दोनों के ही मौत का कारण बन जाता है. यह रेडियम बेल्ट लगाने का काम लगातार जारी रहेगा. इस तरह के काम के कारण लोग जागरूक हो रहे हैं और खुद आगे होकर सामने आ रहे हैं और गोवंश को रेडियम बेल्ट लगा रहे हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 16:46 IST