Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 23:36 IST
Lucknow News : लोगों का मानना है कि यहां दिल से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं.
सेंट कैथेड्रल चर्च, लखनऊ
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े चर्च ‘सेंट कैथेड्रल’ पर अक्सर लोगों की जमघट देखने को मिलती है. सेंड कैथेड्रल चर्च लखनऊ का दिल कहा जाने वाले इलाके हजरतगंज में है. ये हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के ठीक बगल में है. इस चर्च का इतिहास बहुत पुराना है. साल 1977 में इसे बनवाया गया था. इस चर्च की आकृति नदी में चलने वाली नाव की तरह है. यह देखने में भी बिल्कुल नाव की ही तरह है.
सेंट कैथेड्रल चर्च में खूब प्रार्थनाएं होती हैं. इस चर्च में दिन के हिसाब से प्रार्थनाएं की जाती हैं. प्रार्थना की समय सूची सेंट कैथेड्रल चर्च के बाहर लगी हुई है. यहां यीशु की प्रतिमा के सामने लोग कैंडल जलाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं. लोगों का मानना है कि यहां दिल से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं. यहां 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन मेला लगता है.
लखनऊ का सेंट कैथेड्रल चर्च समाजसेवा में भी बराबर अपनी भूमिकाएं निभाता रहता है. इस चर्च ने समय-समय पर समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है. इसकी ओर से गरीबों को कंबल वितरण किया जाता रहता है. ये चर्च अनाथालयों में अनाथों को भोजन भी करवाता रहता है. इस चर्च की ओर से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस माफी भी कर दी जाती है. ये चर्च ‘प्रेम निवास अनाथालय’ में बच्चों की सुविधाओं और उन्हें कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 23:36 IST