गाजियाबाद. दंपत्ति ने निजी बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया. इसके बाद शौक पूरा करने के लिए लोन लिया. लेकिन लोन चुका नहीं पाए. बैंक का ब्याज बढ़ता जा रहा था. बैंक वाले लोन चुकाने का दबाव बना रहे थे. फिर ऐसे काम में उतार आए, जहां एक झटके में मोदी रकम आ रही थी. इस काम में पत्नी पति की मदद करती थी. लेकिन यह खेल ज्यादा नहीं चल पाया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले, महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन, अन्य लूट के 3200 रुपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद ।
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र अजनारा मार्किट के पास बदमाशों द्वारा एक महिला की सोने की चेन छीन ली गयी थी. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई. गिरफ्तारी व लूटी गयी चेन की बरामदगी टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो पाया कि घटना में महिला भी शामिल है. जो स्कूटी से चलती है. मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग, सर्विलान्स की मदद आरोपियोंको पकड़ा गया.
क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा लूट में शामिल अभियुक्त विवेक पाण्डेय निवासी स्कार्डी ग्रीन सोसायटी पांडवनगर मूल निवासी ग्राम मठिया थाना गुसांईगंज जिला अयोध्या और कीर्ति शर्मा पत्नी विवेक पाण्डेय थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में एक स्कूटी व लूटी गयी चेन व अन्य लूट के 3200 रुपये बरामद हुए.
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों ने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था, जिसकी किस्त समय से अदा नही हो पा रही थी. बैंक द्वारा पैसा वसूली के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. ऐसी स्थिति मे पैसे की आवश्यकता के कारण हमने महिला से उसकी सोने की चेन को छीन ली. इससे पहले पूर्व ग्लेरिया मार्किट क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एक महिला से भी सोने की चेन छीनी थी, जिसे हमने अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों पर राह चलते व्यक्ति को बेच दी थी.
Tags: Ghaziabad case, Ghaziabad News
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:37 IST