बाड़मेर. देश सरहदों की हिफाजत में साल 1965 से तैनात सीमा सुरक्षा बल की देश भर की 190 बटालियन में वीर 76 बटालियन को देश की सर्वश्रेष्ठ बटालियन का खिताब मिला है. गुजरात फ्रंटियर में इस खिताब को जीतने वाली यह पहली बटालियन है. बाड़मेर में तैनात इस बटालियन ने साल 2001 में पंजाब में तैनातगी के वक्त भी इस खिताब को हासिल किया था लेकिन 23 साल बाद गुजरात फ्रंटियर में तैनातगी के दौरान फिर से इतिहास रचने के बाद बाड़मेर ही नहीं पूरे गुजरात फ्रंटियर में खुशी और जश्न का माहौल है.
चार चरणों के आकलन और घोषित परिणामों के बाद जनरल चौधरी ट्रॉफी मिलने की खुशी वीर 76 के हर सैनिक और अधिकारियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. बीएसएफ की जनरल चौधरी ट्रॉफी हासिल कर बीएसएफ की वीर 76वीं बटालियन ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. देशभर की बीएसएफ की 190 बटालियन के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में यह मुकाम हासिल किया है. गुजरात फ्रंटियर और बाड़मेर की पहली बटालियन है जिसने जनरल चौधरी ट्रॉफी हासिल की है. इससे पहले साल 2001 में पंजाब में तैनात रहते हुए वीर छिहत्तर बटालियन ने यह ट्रॉफी हासिल की थी.
इस तरह होता है आकलन
वीर 76 बटालियन के कमांडेंट सतीश कुमार मिश्रा ने लडकी 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बटालियन ने 23 साल बाद फिर से इतिहास रच दिया है जब इसी बटालियन को जनरल चौधरी ट्रॉफी का खिताब मिला है. प्रतिद्वंद्वी बटालियन 06 रही जो सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान कोलकाता की तरफ से इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. कमांडेंट मिश्रा के मुताबिक जनरल चौधरी ट्रॉफी के लिए चार चरणों में आकलन किया गया. इसमें बटालियन की शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, संक्रियात्मक उपलब्धियों और वाहिनी की उच्च मुख्यालयों के निर्देशों के संचालन सहित कई पहलुओं पर मूल्यांकन किया जाता है. प्रत्येक स्तर पर अव्वल रहते हुए यह ट्रॉफी हासिल की है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 12:37 IST