Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 16:55 IST
Saif Ali Khan Flop Films: बॉलीवुड के एक एक्टर अब 1200 करोड़ के मालिक हैं. लेकिन एक समय पर उन्होंने 10 फ्लॉप फिल्में दी थीं. पहली मूवी से उन्हें निकाल दिया गया था.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान की 10 फिल्में फ्लॉप हुईं.
- 'हम साथ-साथ हैं' से सैफ ने कमबैक किया.
- सैफ अली खान की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है.
Saif Ali Khan Flop Films: जरूरी नहीं है कि हर सितारे की पहली फिल्म सुपरहिट हो. ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने पहली फिल्म से फैंस का दिल नहीं जीता, लेकिन धीरे-धीरे सुपरस्टार बन गए. ऐसे ही एक अभिनेता अब 1200 करोड़ के मालिक हैं. पहली फिल्म से इन्हें निकाला गया. इनकी 10 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. लेकिन फिर इन एक्टर की एक फिल्म ने इतनी धूम मचाई कि वो इंडस्ट्री में छा गए.
10 फ्लॉप फिल्में देना वाले एक्टर का नाम है सैफ अली खान (Saif Ali Khan). आइए जानते हैं किस फिल्म ने अभिनेता को फैंस का फेवरेट बना दिया था.
सैफ अली खान की पहली फिल्म
बॉलीवुड सितारों को अपनी कहानी है. कई सितारों को फिल्म से निकाल दिया जाता है. सैफ अली खान के साथ भी पहली मूवी में यही हुआ था. 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘परंपरा’ से उन्होंने करियर शुरू किया. इससे पहले अभिनेता को 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ ऑफर हुई थी. काजोल के साथ सैफ का डेब्यू होना था. लेकिन डॉयरेक्टर राहुल रावल ने उन्हें मूवी से निकाल दिया था.
10 फिल्में हो गई थीं फ्लॉप
‘परंपरा’ के बाद सैफ अली खान को ‘आशिक आवारा’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी फिल्मों में देखा गया. लेकिन फिर एक्टर की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ. यार गद्दार, सुरक्षा, एक था राजा, बंबई का बाबू, तू चोर मैं सिपाही, दिल तेरा दीवाना, हमेशा, उड़ान और हमसे बढ़कर कौन एक्टर की फ्लॉप फिल्में हैं.
सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्म
1999 में दी सुपरहिट फिल्म
1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ से सैफ अली खान ने कमबैक किया. सैफ के अलावा सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू और सोनाली बेंद्रे जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आए. इस फिल्म को 19 करोड़ के बजट में बनाया गया. रिलीज के बाद मूवी में 81.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसे भी पढ़ें – पहले ही दिन 74 करोड़ कमाने वाली फिल्म, पुष्पा 2 की तरह किया था धमाका, एक्टर ने फीस में लिए थे 100 करोड़!
सैफ अली खान की नेटवर्थ
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की नेटवर्थ 1,200 करोड़ रुपये है. फिल्मों में काम करने के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. लव आजकल और गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में भी अभिनेता को फैंस ने बहुत पसंद किया था.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 16:55 IST
वो एक्टर जिसे पहली फिल्म ने निकाला, 10 मूवी फ्लॉप हो गई, फिर पलटी किस्मत और...