हमारे शरीर में ऐसा एक हिस्सा है, जो सबसे ज्यादा गंदा और बदबूदार माना जाता है. यह हिस्सा अरबों बैक्टीरिया का घर है और इसे साफ रखना लगभग असंभव होता है. भले ही इसे साफ किया जाए, लेकिन यह हमेशा पूरी तरह साफ नहीं रह पाता. व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान न रखने से इसका दूसरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. लोग नहाने, बाल धोने और साबुन-शैंपू का इस्तेमाल कर अपने शरीर को साफ रखते हैं, लेकिन कई बार शरीर के एक खास हिस्से की सफाई अनदेखी रह जाती है. यह हिस्सा, भले ही नियमित सफाई के बावजूद, गंदा रह जाता है.
नाभि में बैक्टीरिया की संख्या चौंकाने वाली
2012 में पीएलओएस वन में प्रकाशित शोध के अनुसार, नाभि में 2,368 प्रकार के बैक्टीरिया पाए गए, जिनमें से 1,458 वैज्ञानिकों के लिए नए थे. नाभि एक ऐसी जगह है जहां अधिक पसीना आता है, और यह उथली होने के कारण इसे पूरी तरह साफ करना आसान नहीं होता. यही वजह है कि इस हिस्से से बदबू आती है और बैक्टीरिया पनपते हैं.
शरीर का अनोखा घाव
विज्ञान कहता है कि नाभि शरीर पर लगा एक घाव है, जो जन्म के दौरान मां से बच्चे के अलग होने पर बनता है. यह अधिकतर अंदर की ओर होती है, और यही कारण है कि इसे साफ करना मुश्किल होता है. डीएलके कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी और लेजर क्लिनिक के विशेषज्ञों के अनुसार, नाभि बैक्टीरिया के पनपने का आदर्श स्थान है, खासकर अगर आपका वजन अधिक हो, टाइप 2 मधुमेह हो, या नाभि में छेद हो.
नाभि की सफाई कैसे करें?
नाभि को साफ रखने के लिए गर्म पानी और साबुन के पानी में भिगोया हुआ कपड़ा इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर नाभि में खुजली, लालपन, दर्द या दुर्गंध महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. संक्रमण बढ़ने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है वरना परेशानी बढ़ सकती है.
Tags: Health, Lifestyle, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:30 IST