गाड़ी की छत पर बैठ फायरिंग करता दूल्हा
भरतपुर:- भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र से एक चौका देने वाला दूल्हे का वीडियो सामने आया है, जहां एक दूल्हे ने अपनी शादी के जश्न में थार गाड़ी की छत पर बैठकर हवाई फायरिंग कर दी. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद भरतपुर पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है और दूल्हे के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा थार गाड़ी की छत पर बैठा हुआ है और हाथ में एक बंदूक लेकर फायरिंग कर रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इसके बाद पता चला कि यह वीडियो दो दिन पुराना है. यह वीडियो भरतपुर के लौधा नगला गांव का बताया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने लड़की पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की और इस दौरान यह जानकारी मिली कि फायरिंग करने वाला दूल्हा गौरव कुमार है, जो डीग जिले के खेरिया पुरोहित गांव का रहने वाला है.
टीम पहुंचेगी दूल्हे के घर
लड़की पक्ष का कहना है कि जिस बंदूक से दूल्हा हवाई फायरिंग कर रहा है, वह एक लाइसेंसी हथियार था. इसके बाद में इस मामले में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए भरतपुर पुलिस ने एक टीम को डीग जिले के दूल्हे के घर भेजा है. टीम का उद्देश्य यह पता लगाना है कि बंदूक लाइसेंसी है या फिर अवैध है. यदि यह हथियार अवैध पाया गया, तो दूल्हे के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें:- सब्जी में इस्तेमाल ये पत्ता कई बीमारियों के लिए काल! बेचैनी-अनिद्रा से दिलाता है छुटकारा, यहां जानें फायदे
समाज मेें फैला रही गलत संदेश
चिकसाना थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. इसके बाद दूल्हे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी फैलाती है. पुलिस द्वारा की जा रही जांच इस बात पर जोर देगी कि यदि अवैध हथियार का उपयोग हुआ है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bharatpur News, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 08:41 IST