सतना: मध्य प्रदेश के सतना की कृषि उपज मंडी में सरसों की बोली शुरू हो चुकी है. सतना, सीधी और पन्ना जैसे क्षेत्रों से किसान मंडी में पहुंचकर अपनी फसल की बोली लगवा रहे हैं. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मंडी में सरसों की खरीद-फरोख्त का सिलसिला चलता है. मंडी में सरसों खरीदने पहुंचे व्यापारी दुर्गा प्रसाद ने लोकल 18 को बताया कि सरसों की कीमत क्वालिटी के आधार पर तय की जा रही है.
सुपर क्वालिटी सरसों 5800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है, जबकि लो क्वालिटी सरसों का भाव 5000 रुपये तक है. व्यापारी के अनुसार, अलग-अलग इलाकों से अलग किस्म की सरसों मंडी में आ रही है. बोली के दौरान सरसों की गुणवत्ता का अनुमान लगाया जाता है, जिसके आधार पर दाम घटते-बढ़ते हैं.
ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कतें
व्यापारियों ने बताया कि माल बिकने के तुरंत बाद किसान को नगद भुगतान कर दिया जाता है. हालांकि, पर्ची की प्रक्रिया अब ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाती है. इस प्रक्रिया में सर्वर की समस्याएं सामने आती हैं, जिससे कई बार बोली में देरी हो जाती है.
किसानों ने जताई रेट को लेकर नाराजगी
सीधी से आए किसान सिद्धमन गुप्ता और इटमा के किसान राकेश गुप्ता ने लोकल 18 की टीम से बातचीत में बताया कि सरसों के दाम उनकी उम्मीद से कम हैं. उन्होंने कहा कि सरसों का बोली में लगाया गया रेट उनके अनुमान से भी कम है.