/
/
/
'सरकार में रहते राजद ने किया खेल, अब खुल रही पोल', आरजेडी की सेटिंग-गेटिंग पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का का बड़ा दावा!
हाइलाइट्स
राजद के शासनकाल में अनियमितताओं को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा दावा. राजद शासन काल की खुली रही कलाई, सरकार में रहते अपने लोगों को दिया फायदा-डिप्टी सीएम.
पटना. बिहार में अवैध खनन रोकना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. सत्ता में बैठे लोग जब इसमें शामिल हों तो इसपर रोक लगा पाना और भी मुश्किल होता है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद पर बड़ा आरोप लगाता हुए कहा कि बिहार में जब राजद सरकार में शामिल थी उसे वक्त खनन विभाग में बड़ी गड़बड़ी हुई, जिसकी जांच कराई जा रही है. गया जिला में एक साथ कई मामले सामने आए हैं जिसमें सरकार में रहते हुए राजद ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया है.
उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब बिहार सरकार में राजद शामिल था उस समय इंजीनियरों और संवेदकों की मिलीभगत में बड़ा खेल किया गया. अवैध खनन मामले में गया जिले में करोड़ों के फाइन को कम कर मामूली राशि लेकर मुक्त कर दिया गया. विजय सिन्हा ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि गया जिला में 4 अवैध खनन मामले में गड़बड़ी हुई है. पहले मामले में 31 करोड़ 25 लाख जुर्माना को घटाकर मात्र 32 लाख किया गया. 19 करोड़ 35 लाख का फाइन 6 का 81 हजार में मुक्त किया गया.
इसी तरह 8 करोड़ 14 लाख के फाइन को 11 लाख 58 हजार में मुक्त किया गया. 3 करोड़ 28 के फाइन को 8 लाख 14 हजार में मुक्त किया गया. ये सभी मामले वर्ष 2023 के हैं जब राजद सरकार में था. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस अधिकारी को फाइन कम करने का अधिकार नहीं उसने अवैध खनन के फाइन को कम किया, खनन विभाग में अधिकारियों के द्वारा की गई गड़बड़ी की जांच होगी. खनन विभाग के डायरेक्टर खुद इसकी जांच करेंगे.
अवैध खनन रोकने और ट्रक मालिकों को राहत पहुंचाने के लिए खनन विभाग में बड़ा निर्णय लेते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में पुलिसिया करवाई पूरी तरह से खत्म कर देना है. खनन की गाड़ी पुलिस नहीं चेक करेगी. खनन की गाड़ी खनन विभाग के अधिकारी के सामने ही पुलिस जांच करेगी. साथ ही बिहार ट्रक एवं भारत ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार को नई खनन नीति के साथ ट्रक एसोसियेशन है. कुछ शर्तें इन लोगों ने रखी हैं उसकी पारदर्शिता विभाग पूरी तरह से रखेगा. गाड़ी में लगे जीपीएस को विभाग के लोग देख पाते थे लेकिन ट्रक मालिक नहीं देख पाते थे. अब जीपीएस ट्रक मालिक देख पाएंगे. ट्रक खराब होगा तो मालिक इस नंबर-9472238821 पर कंप्लेंट कर सकते हैं और गाड़ी रुकवा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:48 IST