मछली पालन करने वाले किसान का तालाब
आदित्य कृष्ण/ अमेठी: बदलते मौसम के साथ चाहे मनुष्य हो या फिर जीव जंतु हमें मौसम के अनुरूप ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में सर्दियों के दौरान मछली पालन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इन बातों का ध्यान रखने से किसान नुकसान से बच सकते हैं. किसानों को समस्या न हो इसके लिए उन्हें समय-समय पर जागरूक किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें योजनाओं के जरिए भी लाभान्वित किया जाता है.
सर्दियों में इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
वैसे तो मछली पालन के दौरान हर समय सतर्कता रखनी चाहिए, लेकिन सर्दियों के समय में मछलियों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. नहीं तो किसानों को बड़े नुकसान की भरपाई करनी पड़ सकती है. एक्सपर्ट बताते हैं कि मछली पालन करने वाले किसानों को सर्दियों में जागरूक रहने की जरूरत है. क्योंकि सर्दियों में पानी का तापमान बहुत कम होता है, जिससे मछलियों की सेहत पर असर पड़ता है. तापमान को 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाए रखें. मछलियों को उचित पोषण देना चाहिए. सर्दियों में मछलियों का मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए उन्हें हल्का और कम मात्रा में आहार दें, जिससे पाचन में आसानी हो.
सेहत का रखना चाहिए ख्याल
सर्दियों के मौसम में मछलियां जल्दी बीमार हो जाती हैं. पानी की सफाई और मछलियों की नियमित जांच करनी चाहिए. यदि किसान इसमें लापरवाही बरतते हैं, तो उन्हें नुकसान हो सकता है. इसलिए किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार करवाना ही बेहतर हो सकता है.
तालाबों की साफ सफाई
सर्दियों में रोज यदि संभव न हो तो हफ्ते में एक बार तालाब की साफ सफाई जरूर करें. ताकि कोई भी संक्रमण मछलियों के अंदर न जाए और वह सुरक्षित रहें.
वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह बताते हैं कि समय-समय पर विभाग की तरफ से किसानों को जागरूक किया जाता है. इसके साथ ही सर्दियों में मछली पालन के दौरान सावधानियां बरतनी जरूरी है. इन सावधानियों से किसानों को नुकसान नहीं होगा और वह बेहतर मछली पालन कर पाएंगे.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 08:25 IST