सर्दी में रोज खाएं... ये पोषण वाला लड्डू, इम्यूनिटी बूस्टर जैसी ताकत, बीमारियां होंगी दूर! जानें रेसिपी
/
/
/
सर्दी में रोज खाएं... ये पोषण वाला लड्डू, इम्यूनिटी बूस्टर जैसी ताकत, बीमारियां होंगी दूर! जानें रेसिपी
पोषण वाला लड्डू
कोडरमा. तापमान में गिरावट के बाद सर्दी के मौसम में लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम प्रभावित होता है. ऐसे में सेहत का विशेष ध्यान रखना बेहद आवश्यक है. इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने की वजह से कई प्रकार की वायरल बीमारी की चपेट में आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोग पूरी सर्दी पोषण वाले लड्डू का सेवन कर इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं और शरीर को अंदरूनी मजबूती एवं गर्मी प्रदान कर सकते हैं.
इन सामग्रियों से तैयार करें पोषण वाला लड्डू
सदर अस्पताल में स्थित जिला आयुष विभाग के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने Local 18 को बताया कि सर्दी में इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में पोषण वाले लड्डू की विधि बताई गई है. लड्डू तैयार करने के लिए सफेद तिल, गुड़ पाउडर, हल्दी पाउडर, सोंठ पाउडर, काली मिर्च, देसी घी, अखरोट पाउडर, काजू पाउडर, बादाम, किशमिश की आवश्यकता पड़ती है. आयुर्वेद में सोंठ की तुलना दवा से की गई है, जिसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
प्रसव के बाद महिला के लिए फायदेमंद
उन्होंने बताया कि पोषण वाला लड्डू बनाने के लिए देसी घी में गुड़ पाउडर और किशमिश को छोड़कर सभी सामग्रियों को बारीक पीसकर इसका चुरा बना लें. इसके बाद देसी घी में इसे 10 मिनट तक भूनने के बाद एक अलग बर्तन में गुड़ को हल्का गर्म करके पिघलाने के उपरांत इसमें सभी सामग्रियों को डालकर मीडियम साइज के लड्डू तैयार कर लें. सर्दियों में इस एक लड्डू के सेवन से शरीर को भरपूर पोषण मिलेगा. बताया कि इस लड्डू की तासीर गर्म होती है. प्रसव के बाद प्रसूति महिला को भी यह लड्डू काफी फायदा करता है.
Tags: Healthy food, Kodarma news, Local18, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 21:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.