नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर पिता की राह पर चल पड़े हैं. आर्यवीर ने कूच बेहार ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मेघायल के खिलाफ मैच में दोहरा शतक ठोक दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आर्यवीर 200 रन बनाकर नाबाद हैं. आर्यवीर की बड़ी पारी के दम पर दिल्ली की पहली पारी में 208 रन की बढ़त हो गई है. आर्यवीर भी पिता की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. वो भी वीरेंद्र सहवाग की तरह क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में बाउंड्रीज में डील करने में विश्वास रखते हैं.
आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने अपनी डबल सेंचुरी में 34 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.34 का रहा. सहवाग के बेटे ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू करते ही छाप छोड़ी थी. उन्होंने अंडर 19 कंपीटिशन में 49 रन की शानदार पारी खेलकर दिल्ली को मणिपुर के खिलाफ मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम रोल निभाई थी. आर्यवीर ने अपने साथी ओपनर अर्णव बग्गा के साथ मिलकर 180 रन की साझेदारी की. बग्गा ने 114 रन की पारी खेली. दोनों ने मेघालय के खिलाफ शानदार पारी खेलकर दिल्ली धमाकेदार शुरुआत दिलाई. मेघालय की टीम पहली पारी में 260 रन पर ढेर हो गई. दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज उधव मोहन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
कौन हो वो गेंदबाज… जो बिना मैच खेले ऑस्ट्रेलिया से लौटा इंडिया, लेफ्ट हैंड पेसर को मिला मौका
दिल्ली बड़े स्कोर की ओर
दिल्ली की टीम मेघालय के खिलाफ मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. उसने 468 रन बना लिए हैं और अभी उसके 2 विकेट ही गिरे हैं. तीसरे दिन डबल सेंचुरी जड़कर नाबाद लौटे आर्यवीर तिहरा शतक जड़ना चाहेंगे जबकि धान्य नाकरा 98 रन पर नाबाद हैं जो शुक्रवार को बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे. धान्य ने 91 गेंदों पर तेजतर्रार 98 रन की पारी खेली.
आर्यवीर पहले से ही आईपीएल में खेलने की मौके तलाश रहे हैं
वीरेंद्र सहवाग ने पिछले साल कहा था कि उनके बेटे आर्यवीर आईपीएल में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. वह मौके की तलाश में है. सहवाग ने कहा था कि आईपीएल ने युवा खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाया है. तब सहवाग ने कहा था कि पहले रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी किसी का ध्यान आपकी तरफ नहीं जाता था. और वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाता था, लेकिन अब समय बदल गया है. अगर आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, तो आपको तुरंत भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है.’
Tags: Cooch Behar, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 20:22 IST