सुल्तानपुर: जिनके हाथ में कोई ऐसा काम या जिम्मेदारी होती है जिसमें घपला या घोटाला किया जा सकता है तो बहुत कम लोग होते हैं जो ईमानदारी से अपना काम करते हैं. इसी तरह कोटेदारों के बारे में लोगों का हक मारने औऱ अनाज की चोरी करने से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं. शिकायत मिलने पर कई बार कोटेदारों का लाइसेंस भी निरस्त हुआ है. यह भी सामने आया है कि कोटेदारों द्वारा पात्र राशन कार्ड धारकों को अपने निजी घर पर राशन के लिए बुलाया जाता है जिसके लिए उनसे जी हजूरी करवाई जाती है. अब सुल्तानपुर में यह समस्या खत्म होने वाली है.
इस तरह की समस्याओं को हल करने के लिए सुल्तानपुर जिले में अब राशन के लिए 75 मॉडल शाप बनेंगे जिससे सरकारी राशन की दुकान अब कोटेदारों के निजी घर पर नहीं चल सकेंगी. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके लिए शासन से 10 करोड़ का बजट आ रहा है.
मिलेगा यह फायदा
राशन कोटा के लिए खुल रहे मॉडल शाप से आम जनमानस को काफी फायदा होगा. कोटा की दुकान सार्वजनिक स्थल पर यानी मॉडल शाप पर होने से सभी लोग आसानी से राशन के लिए पहुंच सकेंगे. अधिकारियों को भी निरीक्षण करने में सहूलियत मिलेगी और गोदाम से राशन दुकान तक राशन पहुंचाने में आसानी होगी. इसके अलावा कई राजस्व गांव वाली पंचायतों के मध्य में मॉडल शाप होने से लोगों के घर से दूरी कम हो सकेगी.
जमीन की तलाश शुरू
सुल्तानपुर में राशन मॉडल शॉप (अन्नपूर्णा भवन) विकसित करने का प्रस्ताव है. इसके लिए सभी उपजिलाधिकारी अपनी अपनी तहसील में मॉडल शाप चलाने को लेकर जमीन की तलाश कर रहे हैं. जमीन चिन्हित करके ग्राम सभा में मॉडल शाप का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. मनरेगा उपायुक्त केडी गोस्वामी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि माडल शाप का निर्माण ग्राम पंचायत से करवाया जाएगा.
पूरे प्रदेश में चल रहा है यह काम
ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में राशन मॉडल शॉप बनाने का कार्य चल रहा है. सुल्तानपुर जिले में पिछले साल 56 मॉडल शॉप बनाए गए थे. इस साल 75 मॉडल शॉप बनाए जाने का प्रस्ताव है जिसमें 10 करोड़ रुपए का बजट जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि एक मॉडल शॉप की निर्माण लागत लगभग 13-14 लाख रुपए आती है.
Tags: Local18, Sultanpur news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 23:37 IST