सेमीफाइनल में दर्दनाक हादसा... महिला फील्डर के माथे पर लगी गेंद, मैच रुका

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

VIDEO: सेमीफाइनल में दर्दनाक हादसा... महिला फील्डर के माथे पर लगी गेंद, बेसुध होकर गिरी, मैच रुका

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में एक खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई. कैच लपकने के प्रयास में विंडीज की महिला क्रिकेटर चिनले हेनरी की चेहरे पर गेंद सीधा आकर लगी जिसके बाद वह बेसुध होकर नीचे गिर गईं. इसके बाद स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. कीवी खिलाड़ियों ने रन दौड़ना रोक दिया वहीं अंपायर ने भी कुछ देर के लिए मैच रोकने का फैसला लिया. बाद में हेनरी को फीजियो और सपोर्ट स्टाफ के सहारे मैदान से बाहर भेजा गया. चिनले के साथ फील्डिंग के समय यह दर्दनाक हादसा हुआ.

न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद को न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने डिएंड्रा डॉटिन के खिलाफ हवा में शॉट खेला. शॉर्ट लेंथ गेंद पर अमेलिया केर ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में मारा. लेकिन वहां पर वेस्टइंडीज की फील्डर चिनले हेनरी (Chinelle Henry) खड़ी थी. हालांकि यह कैच उनके लिए आसान था लेकिन ऐन समय पर लगा कि उनका ब्रेन फेड हो गया. गेंद सीधा आकर चिनले के माथे पर लगी. इसके बाद वह नीचे गिर गई और खेल को रोक दिया गया. इसके बाद तुंरत फिजियो को बुलाया गया और उन्होंने चोट की जगह पर स्प्रे किया. हेनरी को चोट उनकी आंखों के ठीक उपर लगी.

Chinelle Henry Gets Hit On Her Face While Trying To Catch The Ball In NZ vs WI Women’s T20 World Cup 2024 Match#WIWvsNZW #WIvNZ #INDvsNZ#ViratKohli #RohithSharma#sarfrazkhanpic.twitter.com/AY2RibjNaP

— Raja Sheoran (@rajasheoran5) October 18, 2024

डिएंड्रा डोटिन ने झटके 4 विकेट
अनुभवी डिएंड्रा डोटिन के चार विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट पर 128 रन पर रोक दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यूजीलैंड का फैसला गलत साबित हुआ और उसकी आधी टीम 98 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. न्यूजीलैंड के लिये जॉर्जिया प्लिमर (33) और सूजी बेट्स (26) के बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. वेस्टइंडीज के लिए डोटिन ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि एफी फ्लेचर को दो विकेट मिले.

विंडीज- न्यूजीलैंड मैच की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
इस मुकाबले की विजेता टीम रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. पिछले 15 साल में पहला मौका जब फाइनल ऑस्ट्रेलिया के बगैर खेला जाएगा. छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 134 रन का बचाव नहीं कर सकी.

Tags: Icc T20 satellite cup, New Zealand, T20 World Cup, West indies, Women cricket

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 22:30 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article